हरियाणा | यमुनानगर जिले ने एक दंपती के विवाद में अजीब मामला सामने आया है. आपको बता दें कि इन पति और पत्नी के तलाक की सुनवाई का मामला अभी उच्च न्यायालय में पेंडिंग है. आपको बता दें कि पति यूपी का रहने वाला है, इसलिए इनका यूपी में भी केस चल रहा है. महिला ने अदालत का सहारा लेकर पति की कमाई में 5000 रुपए का हिस्सा ले लिया है. परंतु युवक पैसे देने से इंकार कर रहा है. अदालत में सुनवाई के दौरान युवक पति ने अपनी पत्नी को दोस्त की पत्नी बताया है. जिससे महिला नाराज हो गई तथा उसने तत्काल अदालत में शिकायत कर दी. पुलिस ने महिला के शिकायत के आधार पर आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
पूरा मामला :
प्राप्त जानकारी के अनुसार उस महिला के पति के दोस्त ने यमुनानगर फैमिली कोर्ट हिंदू मैरिज एक्ट की याचिका लगा दी थी. इसमें पति के दोस्त ने उस महिला को अपनी पत्नी बताया है. इसके साथ ही महिला के पति ने यूपी की अदालत में एक याचिका लगाई थी, जिसमें बताया गया है कि उसकी पत्नी दूसरी शादी कर चुकी है. इसी कारण से अब में इसका खर्च नहीं उठाऊंगा. जब महिला को इन याचिकाओं के बारे में पता लगा तो महिला ने बताया है कि मैंने तो दूसरी शादी की ही नहीं है. महिला ने पुलिस को बताते हुए कहा है कि मेरे पति ने अपने दोस्त के साथ मिलकर यह साजिश रची है.
महिला का बयान :
महिला ने पुलिस को आगे बताया है कि राजेश कुमार मेरे पति के दोस्त हैं, इन्होंने मेरे पति के कहने पर मुझे अपनी पत्नी बता दिया है. जोकि सरा सर गलत है, मुझे इंसाफ चाहिए. पुलिस ने महिला की शिकायत पर गांधीनगर थाना पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है.
Yamunanagar News Today In Hindi Dainik Bhaskar