आपको बता दें, कि हरियाणा प्रदेश के करनाल में सड़क हादसे में एक महिला की मृत्यु हो गई है । यह हादसा उस समय हुआ जब वह अपने पति संग मजदूरी करके घर की तरफ लौट रही थी । कंबोपुरा से कुटेल मार्ग पर एक ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी । ट्रक की टक्कर होने से वह महिला उछलकर नीचे गिर गई । और उसके सिर के ऊपर से ट्रक का पहिया गुजर गया । जिसके कारण उस महिला की मौके पर ही मृत्यु हो गई।
बता दें , की गांव कुटेल निवासी सुबे सिंह ने भी है बताया है कि वह अपनी पत्नी सरोज देवी और गांव की ममता के साथ कंबोपुरा में मजदूरी करने के लिए आया था । शाम को बाइक पर कंबोपुरा से कुटेल जा रहे थे तो कंबोपुरा से आगे तो गांव ऊंचा समाना की तरफ से एक चालक अपने ट्रक को काफी तेज स्पीड में बहुत ही लापरवाही से ला रहा था ।
अचानक से उस मोड़ दिए गए ट्रक की टक्कर बाइक को लगी । जिसके कारण इस पर सवार 3 लोगों में से 2 लोग सुबे सिंह और ममता सड़क किनारे गिर गए । लेकिन सुबे की पत्नी सरोज उछलकर सड़क पर इस तरह से गिरी, कि उसके ऊपर से ट्रक गुजर गया । जिसके कारण उस महिला की मृत्यु हो गई ।
मधुबन थाना पुलिस के सब इंस्पेक्टर हरी किशन ने बताया कि पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शव परिजनों को सौंपा है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।