क्या दिल्ली में फिर से लगेगा Lockdown? स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन ने दिया यह बड़ा बयान

Delhi Lockdown News | राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लगातार कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ता जा रहा है और इससे उबरने के लिए केजरीवाल सरकार ने कई तरह की पाबंदियां लगाई हैं. हालांकि इस बीच सवाल यह है कि क्या दिल्ली में तेजी से बढ़ रहे कोरोना केस के बाद फिर से लॉकडाउन होगा?

Haryana Lokdown News Today Live In Hindi

लॉकडाउन पर स्वास्थ्य मंत्री ने क्या कहा?

दिल्ली में लॉकडाउन लगाने के सवाल पर स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि राज्य सरकार पहले ही रात्रि कर्फ्यू और सप्ताहांत कर्फ्यू जैसे कड़े कदम उठा चुकी है, जो फिलहाल के लिए पर्याप्त हैं. अभी लॉकडाउन लगाने की जरूरत नहीं है।

दिल्ली में आज आ सकते हैं 20 हजार केस

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार को कोविड-19 के 20 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आ सकते हैं. उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि अस्पतालों में बेड की उपलब्धता को लेकर दिल्ली में अभी भी स्थिति ठीक है. एक सवाल के जवाब में मंत्री ने कहा कि दिल्ली में कुछ स्वास्थ्यकर्मी संक्रमित पाए गए हैं, लेकिन संख्या चिंताजनक नहीं है.

दिल्ली में तेजी से क्यों बढ़ रहे हैं Covid के मामले?

स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि दिल्ली में रोजाना मामले ज्यादा आ रहे हैं क्योंकि शहर में बड़ी संख्या में कोविड-19 संबंधित जांच हो रही है. उन्होंने कहा, ‘हम बड़ी संख्या में जांच कर रहे हैं। अगर हम ऐसा नहीं करते हैं तो रोजाना मामले 500 से बढ़कर 1000 हो जाएंगे। कई राज्य जांच नहीं करते और कहते हैं कि उनके यहां संक्रमण के मामले नहीं हैं। हम इस मामले में पूरी पारदर्शिता बरत रहे हैं। हम देश में सबसे ज्यादा जांच कर रहे हैं।

Leave a Reply