Weather Update: हरियाणा के इन 4 जिलों में जारी हुआ भयंकर बारिश का अलर्ट

Weather Update | हरियाणा के कुल 4 जिलों में मौसम विभाग की ओर से 6 व 7 जुलाई को भारी बरसात के लिए अलर्ट जारी कर दिया गया है. ऐसे में मौसम विभाग के विशेषज्ञों की तरफ से चेतावनी देते हुए कहा गया है जुलाई माह की 6 तारीख को पानीपत, सोनीपत, यमुनानगर और करनाल में 100 एमएम के बीच बरसात हो सकती है.

Weather Update

Haryana Weather Update

इसी दौरान हम आपको मुख्य रूप से जानकारी दे दे कि मौसम विभाग की तरफ से अनुमान लगाया जा रहा है कि 4 व 5 जुलाई को भी कुछ समय के लिए कुछ इलाकों में थोड़ी बहुत बूंदा बांदी नज़र आ सकती है. ऐसे में विशेषज्ञों का कहना है कि 5 जुलाई की शाम से हरियाणा में अच्छी बरसात के लिए बादलों की गतिविधि शुरू हो जाएगी. बता दें कि रात को भी बरसात का अनुमान लगाया जा रहा है.

मौसम में नज़र आ सकता है परिवर्तन 

चौधरी चरणसिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार के कृषि मौसम विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ मदन खीचड़ ने हरियाणा के मौसम का हाल देखते हुए कहा है कि राज्य में 7 जुलाई तक मौसम में हर दिन परिवर्तन देखने को मिल सकते हैं. इसी दौरान उन्होंने अनुमान लगाते हुए कहा है कि 6 व 7 जुलाई को हरियाणा के अधिकतर इलाकों में बारिश आ सकती है.

इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

इसी दौरान मौसम विभाग (Weather Update)  की तरफ से जारी गई गई रिपोर्ट्स में भी अनुमान जताया जा रहा है कि 6 जुलाई को यमुनानगर, पानीपत करनाल व सोनीपत में और 7 जुलाई को पंचकूला में भारी बरसात हो सकती है. बता दें कि इसके लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है. हालंकि, अभी के लिए मौसम विभाग की तरफ से अन्य जिलों के लिए किसी प्रकार का अलर्ट नहीं जारी किया है. इसी दौरान मौसम विभाग की तरफ से 6 व 7 जुलाई को पूरे हरियाणा में बरसात की उम्मीद जताई जा रही है. इसी के साथ साथ बता दें कि इससे पहले 5 जुलाई की रात को भी कुछ इलाकों में भारी बरसात हो सकती है.