Weather Alert : मौसम विभाग के वैज्ञानिकों का कहना पश्चिमी विक्षोभ दिखाएगा असर, इन दिनों में जबरदस्त बारिश

 

हरियाणा : मौसम विभाग ने इन 2 दिनों 11 व 13 मई को बारिश होने की संभावना बताई है। इसके लिए येलो अलर्ट भी जारी कर दिया गया है। मौसम विभाग की जानकारी के अनुसार 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलने का अनुमान है। गुरुवार को आई हल्की बूंदाबांदी से प्रदेश में ठंड का माहौल बन गया है।

यह बारिश का दौर अभी कुछ और दिन चलने वाला है। मौसम विभाग ने दावा किया है कि पश्चिमी विक्षोभ 10 मई को आकर अपना असर दिखाएगा। इसके कारण 11 से 13 मई से प्रदेश में बारिश होने की संभावना है।

 

बताया जा रहा है कि 15 मई तक प्रदेश में हल्की ठंड बनी रहेगी। परदेस में 6 मई को 3 पॉइंट 9 एमएम की बारिश दर्ज की गई थी। पिछले कुछ रिकॉर्ड के अनुसार मई के प्रथम सप्ताह में 3.1 मिलीलीटर बारिश होती थी। परंतु इस बार 4.1 मिलीलीटर बारिश हुई है, जोकि सामान्य से 44% अधिक है।

 

पड़ोसी राज्यों में अच्छी बारिश

हरियाणा के अलावा इसके पड़ोसी राज्यों में भी अच्छी बारिश हुई है पंजाब में 3.5 एमएम  (सामान्य से 152% अधिक), हिमाचल में 3.8 एमएम  (सामान्य से 152% अधिक), उत्तर प्रदेश में 2.4 एमएम (सामान्य से 371% अधिक), राजस्थान में 0.4 एमएम  (सामान्य से 2% अधिक) बारिश हुई है।

 

हरियाणा प्रदेश के जिलों में तापमान में गिरावट देखने को मिली है। हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार में मौसम विभाग के अध्यक्ष डॉक्टर मदन खिचड़ ने बताया है कि 8 मई तक मौसम परिवर्तनशील रहेगा। इस दौरान बीच-बीच में बादल तथा तेज हवाओं को महसूस करेंगे। इसके बाद 11 से 12 मई को पश्चिमी विक्षोभ अपना असर दिखाएगा। इसका प्रभाव पूरे प्रदेश में देखने को मिलेगा।

Leave a Reply