Vivek Agnihotri: अग्निहोत्री ने किया ट्वीट, बॉलीवुड के डूबने का कारण सलमान-शाहरूख को बताया, पढ़िए पूरी खबर

Bollywood News: कोरोना महामारी के कारण सिनेमाघर बिल्कुल बंद हो गए थे. और कोई भी नई फिल्म रिलीज नहीं हो पा रही थी. दर्शक भी इस आश में थे कब होगी कोई न्यू फिल्म रिलीज. कोविड के बाद वर्ष 2022 में “बधाई दो” फिल्म रिलीज तो हुई. पर वो फिल्म फ्लॉप हो गई. गंगुबाई काठीवाड़ी फिल्म से भी जितनी उम्मीद थी वो इतना कलेक्शन नहीं कर पाई.

दर्शक का टेस्ट हुआ चेंज

कोरोना महामारी के बाद जब सिनेमाघर खुले तो बॉलीवुड को खुशी हुई पर उन्हें इस बात का पता नहीं था कि जबतक फिल्मों को लेकर टेस्ट दर्शक का टेस्ट बदल गया था. इसलिए सिनेमाघरों के खुलने के बाद “बधाई दो” और गंगूबाई कठियावादी जैसी फिल्में उतना कलेक्शन नहीं कर पाई जितने की उम्मीद थी. पर यदि अगर यह फिल्में कोरोना महामारी से पहले रिलीज हुई होती तो इनके कलेक्शन करने के चांस ज्यादा होते है. फिर आई 32 साल पुरानी कहानी “द कश्मीरी फाइल्स” कश्मीरी पंडितों के नरसंहार की इस घटना ने बॉक्सऑफिस पर कदम रखते ही, तहलका मचाया, और दर्शक इस फिल्म के साथ खुद को कनेक्ट कर पाए. क्योंकि ये कहानी सत्य घटना पर आधारित थी.

विवेक अग्निहोत्री ने क्या कहा?

फिल्म “द कश्मीरी फाइल्स” इकलौती ऐसी फिल्म है जो आईएमडीबी की टॉप 5 फेवरेट फिल्म्स की लिस्ट में अपनी जगह बनाई है. निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ट्विटर पर ट्वीट करते हुए कहा – जबतक बॉलीवुड में सलमान खान और शाहरूख खान जैसे लोग है. बॉलीवुड डूबता ही जाएगा. आप यदि लोगो को रियल कहानी को बॉलीवुड में उतरेंगे तो, और इसे लोगों के सहारे इंडस्ट्री पर उतारेंगे तभी ये ग्लोबल फिल्म इंडस्ट्री के लीड कर पाएगी.