मानसून में घूमने जाएं इन खुशनुमा जगहों पर, पार्टनर के साथ घूमने के लिए इससे रोमांटिक कोई जगह नहीं, जानिए कौन सी है वो जगहें

Vacation planning: अगर आप के भी मन में है ये बात कि जुलाई के महीने में अपने पार्टनर के साथ घूमने जाना है. तो इससे अच्छी जगह कोई नहीं होगी. जुलाई का महीना और कल्पस के बीच एक खास रिश्ता होता है, क्योंकि ये वो समय होता है जब मानसून का मौसम होता है. ये बहुत ही रोमांटिक महीना होता है. इसमें देश की तमाम जगह कल्पस का स्वागत करने के लिए पलकें बिछाकर इंतजार में रहती है.हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, मध्यप्रदेश और राजस्थान जैसी जगहों में कल्पस घूमने के लिए तैयार रहते है. अगर आप भी ऐसी किसी रोमांटिक जगह में अपने पार्टनर के साथ जाना चाहते है तो नीचे पढ़िए पूरी खबर और जानिए कौन सी है वो जगहें.

उदयपुर (Udaipur)

राजस्थान में उदयपुर नामक जगह बहुत ही सुंदर और इस मौसम में जाने लायक है. मानसून के मौसम में बारिश के होने से इस शहर की रौनक और बढ़ जाती है. सिटी ऑफ लेक नाम से फेमस से ये शहर पार्टनर के साथ घूमने के लिए बहुत अच्छी जगह है. सुंदर महल और शानदार झीलों से सुसज्जित यह शहर भारत की सबसे रोमांटिक जगह के नाम से फेमस है. यहां पर आप पिछोला झील, फतेह सागर झील, लेक पैलेस, और सिटी पैलेस भी घूमने जा सकते हैं.

See also  Weather Updates: दिल्ली में बादल छाने की आशंका, तो वहीं कुछ राज्यों में दिखेगा बारिश का कहर, पढ़िए पूरी खबर

लोनावला (Lonavala)

मानसून के मौसम में चार चांद लगाने के लिए लोनावला सबसे बेहतर जगह है, अगर आप महाराष्ट्र और मुंबई के आस पास कहीं रहते है. तो आपको इस जगह अपने पार्टनर के साथ जरूर जाना चाहिए. बारिश के होने से यहां का मौसम इतना खुशनुमा होता है, कि देश के लगभग हर हिस्से से कल्पस घूमने के लिए आते है. भुशी डैम, भजा गुफाएं, रायवुड झील, और राजमाची फोर्ट भी घूमने के लिए जा सकते है.

नैनीताल (Nainital)

अगर आप उत्तराखंड के आस पास रहते है या उत्तराखंड में किसी जगह अपने पार्टनर के साथ घूमने जाना चाहते है, तो नैनीताल आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन है. यह जगह आपको गर्मी का एहसास भी नहीं होने देगी. नैनीताल में आप अपने पार्टनर के साथ नैनी झील, नैना पीक, जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क, टीफिन टॉप और मॉल रोड़ जैसी खुशनुमा जगहों पर घूमने का सकते हैं.

See also  Weather Updates: दिल्ली में बादल छाने की आशंका, तो वहीं कुछ राज्यों में दिखेगा बारिश का कहर, पढ़िए पूरी खबर

केरल (Keral)

केरल अपने पार्टनर के साथ घूमने के लिए बारिश का आनंद उठाने के लिए बहुत ही अच्छी जगह हैं. मानसून का केरल के साथ एक खास रिश्ता ही, क्योंकि यहां सबसे अधिक सैलानी मानसून में घूमने के लिए पहुंचते हैं. यहां पर आप अल्लेप्पी, मुन्नार, वायनाड, थेक्कड़ी, और कोच्चि जैसी बहुत सी जगहों पर आप घूमने के लिए जा सकते हैं.

इन जगहों के साथ साथ आप आगरा, शिमला,औली, जयपुर और मसूरी जैसी रोमांटिक जगह पर जा सकते हैं.