Video Viral: बिना मास्क सड़क पर घूम रहे लोगों की महिला पुलिसकर्मी ने उतारी आरती, देखिए लाइव वीडियो

Viral Video : भारत में अभी कोरोना के मामले कम जरूर हुए हैं लेकिन अभी खतरा टला नहीं है. परंतु सरकार ने जैसे ही पाबंदियों पर छूट दी है, लोग वैसे ही बेपरवाह होकर बाहर घूम रहे हैं. अभी भी पूरे देश में ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया में मास्क लगाकर बाहर घूमने की इजाजत दी गई है. लेकिन देश में सनकियो की कोई कमी नहीं है. ऐसे भी लोग हैं जो बिना मास लगाएं बाहर घूम रहे हैं तथा अपने साथ साथ दूसरों की जान भी खतरे में डाल रहे हैं. लेकिन पुलिस भी कम नहीं है. वह अनेक तरीकों से उनको सबक सिखा रही है.

देखिए लाइव वीडियो:

ऐसी ही एक शानदार वीडियो वायरल हो रही है जिसमें बिना मास्क लगाए बाहर घूम रहे लोग की पुलिस के कर्मचारी द्वारा आरती उतारी जा रही है तथा साथ में करोना का गाना गाया जा रहा है. इस वीडियो को आईपीएस अधिकारी भिसम सिंह ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर की है. उन्होंने वीडियो के कैप्शन में लिखा है(मास्क लगा लो प्रभु-मास्क लगा लो प्रभु) वीडियो में आप देख रहे हैं एक महिला पुलिसकर्मी द्वारा बिना मास्क के दो युवकों की आरती उतारी जा रही है, साथ में उन्हें तिलक भी लगा रही है. पीछे खड़ी एक अन्य पुलिसकर्मी करोना का गाना गा रही है.

इस वीडियो को देखकर जहां लोगों की हंसी छूट रही है. वही एक खास संदेश मिल रहा है कि कुछ भी हो जाए मास्क नहीं उतारना चाहिए. यह वीडियो लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है. अभी तक इस वीडियो को एक लाख से ज्यादा लोगों द्वारा देखा जा चुका है तथा यह सिलसिला अभी भी जारी है.

एक यूजर ने लिखा है-“बहुत अच्छे, अति उत्तम, यही उपाय हैं समझाने का,” प्रेम पूर्वक ही जंग जीती जा सकती है. वही एक और यूजर ने लिखा इन्हें मास्क दे दो यह बेचारे बहुत गरीब है. 1 रुपए भी इनके लिए बहुत बड़ी चीज है, इनके साथ खेल मत खेलो. इसके साथ ही एक अन्य यूजर ने तो यह लिखा कि मास्क नहीं लगाओगे तो इसी तरह की बेजती करानी पड़ेगी.

Leave a Reply