हरियाणा। हरियाणा के किसानों के लिए बेहद ही अच्छी खबर सामने आई है. अब तक राजस्व विभाग में कृषि विभाग द्वारा अलग-अलग फसलों की गिरदावरी की जाती थी. लेकिन इससे कई बार किसानों की फसलों का डाटा एक समान नहीं होता था. इस परेशानी को दूर करने के लिए हरियाणा में जी फसल ऐप से फसलों की गिरदावरी की जाएगी.
जी फसल ऐप की सहायता से होगी गिरदावरी:
इस विषय में उपायुक्त नेहा सिंह ने बताया की हरियाणा सरकार द्वारा खेतों की फसलों के लिए गिरदावरी अब जी फसल आपके द्वारा की जाएगी. यह राजस्व विभाग कृषि एवं कल्याण विभाग में मार्केटिंग विभाग द्वारा की जाएगी. पहले किसानों की फसलों का डाटा एक समान नहीं होता था क्योंकि गिरदावरी राजस्व विभाग में कृषि विभाग द्वारा की जाती थी. ऐसे में इस कारण से अब गिरदावरी इस ऐप के माध्यम से की जाएगी.
जी फसल ऐप के लिए कर्मचारियों को दिया जाएगा प्रशिक्षण:
उपमंडल कृषि अधिकारी अलवर के कार्यालय में राजस्व विभाग मार्केटिंग कार्यालय कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के लगभग 85 कर्मचारियों को जी फसल ऐप के बारे में प्रशिक्षण दिलवाया गया. कृषि एवं किसान कल्याण विभाग पलवल के उपनिदेशक डॉ पवन कुमार शर्मा ने बताया कि जी फसल ऐप हर्ष द्वारा संचालित ऐप है, जिसे गांव में जाकर ही खोला जाएगा.
जी फसल ऐप के लिए सभी कर्मचारियों की आईडी बनवाने के निर्देश जारी किए गए हैं. इस ऐप से गिरदावरी होने के बाद अब डाटा में किसी भी प्रकार की भिन्नता नहीं आएगी. इसके बाद किसानों को फसल बेचने में भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा.