Vande Bharat Express | रेल मंत्रालय द्वारा हरियाणा, पंजाब और हिमाचल प्रदेश के लोगों के लिए वंदे भारत की शुरुआत कर दी है. इस वंदे भारत एक्सप्रेस से नई दिल्ली से चंडीगढ़ का सफर मात्र 2 घंटे 50 मिनट में तय किया जा सकेगा.आपको बता दें कि इसी रूट पर हमसफर ट्रेन 7 घंटे का समय लेती है. ऐसे में वंदे भारत एक्सप्रेस से यह सफर काफी ज्यादा सरल हो जाएगा.
PM मोदी ने हरी झंडी दिखाकर किया Vande Bharat Express को रवाना:
वंदे भारत एक्सप्रेस को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बृहस्पतिवार को हिमाचल के ऊना से हरी झंडी दिखाकर रवाना कर दी है. वंदे भारत एक्सप्रेस नई दिल्ली से अंबाला का सफर 130 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से करेगी. यह ट्रेन सुबह 5 बजकर 50 मिनट पर चलेगी और 8 बजे अंबाला स्टेशन पर पहुंच जाएगी 2 घंटे 10 मिनट का सफर करने के बाद यह ट्रेन 110 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चंडीगढ़ की ओर से रवाना होगी. यह ट्रेन 5 घंटे 25 मिनट में अपने गंतव्य स्थान पर पहुंच जाएगी. ऐसे में वंदे भारत एक्सप्रेस से यात्रियों को सफर करने के लिए बेहद ही कम समय होगा.
कुछ इस तरह रहेगा सफर का समय:
वंदे भारत एक्सप्रेस नई दिल्ली से 5 बजकर 50 मिनट पर चलकर 8 बजे अंबाला पहुंचेगी. इसके बाद यहां से 2 मिनट के बाद रवाना होकर चंडीगढ़ स्टेशन पर 8:40 पर पहुंचेगी. यहां से 5 मिनट के बाद यह ट्रेन नंगल डैम की ओर रवाना होगी. इसके बाद 10:34 पर हिमाचल के ऊना पहुंचेगी. इसके बाद 2 मिनट बाद आगे रवाना होकर 11:05 पर अंबअंदौरा स्टेशन पर पहुंच जाएगी. इस ट्रेन की औसत स्पीड 76.06 किलोमीटर प्रतिघंटा रहेगी.