रेवाड़ी में आज 28 सेंटर पर करवाए जाएंगे वैक्सीनेशन, वैक्सीन की नई 5000 डोज मिली👇🏻👇🏻👇🏻

 

देश में कोरोना ने अपने पांव बहुत अच्छे से पसार लिए थे । परंतु सरकार द्वारा की गई पाबंदियों से कोरोना नियंत्रण में आ गया है। और जगह-जगह कोरोना से बचाव का टीकाकरण हो रहा है । इसी कड़ी में हरियाणा प्रदेश के रेवाड़ी में भी शुक्रवार को 28 सेंटर पर 5000 से ज्यादा डोज लगेंगी । और बता दें कि पहली डोज ज्यादा लगेंगे सेंटर पर अब दूसरी के साथ पहली डोज का भी शेड्यूल बढ़ा दिया गया है ।

 

 

Third phase of vaccination to be delayed in Haryana' - Hindustan Times

 

 

 

 

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने वाले 18 प्लस के युवाओं को 400 डोज लगेगी, जबकि 3050 ऑन द स्पॉट लगेंगी। वहीं 1950 दूसरी डोज लगेंगी। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, स्टॉक के हिसाब से ही शेड्यूल बन रहा है। अभी दो दिन से ठीक-ठाक स्टॉक मिला है तो सेंटर बढ़ाकर ज्यादा से ज्यादा लोगों को वैक्सीन की डोज लगाई जा रही है।

 

 

 

 

 

 

 

 

शुक्रवार को रेवाड़ी के नागरिक अस्पताल में कोवैक्सीन व कोविशील्ड दोनों ही डोज लगेंगी, जबकि कोसली के एसडीएच, सीएचसी गुरावड़ा, खोल, मीरपुर, पीएचसी डहीना, फतेहपुरी, टांकड़ी, संगवाड़ी, कसौला, चिमनावास, बासदूधा, सीहा, गंगायचा अहीर, भाड़ावास, धारूहेड़ा, बव्वा, गुडियानी, यूपीएचसी आकेड़ा, अजय नगर, शिव कालोनी, सेक्टर-4 हूडा डिस्पेंसरी में कोविशील्ड लगेगी। वहीं राजीव नगर यूपीएचसी में कोवैक्सीन लगेगी।

Leave a Reply