Uttarakhand Election: पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने जनरल बिपिन रावत को गली का गुंडा कहा था और अब उनके नाम का इस्तेमाल कर रही है.
पीएम मोदी latest News : श्रीनगर में पीएम मोदी की रैली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड के श्रीनगर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा. पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने जनरल बिपिन रावत को गली का गुंडा कहा था और अब उनके नाम का इस्तेमाल कर रही है.
पीएम मोदी ने कहा कि उत्तराखंड की जनता ने हमेशा सतर्क प्रहरी की तरह देश की रक्षा की है. आज पौड़ी गढ़वाल के ऐसे वीर सपूत जनरल बिपिन रावत जी की यादें मुझे भावुक कर रही हैं. उन्होंने देश को दिखाया कि उत्तराखंड के लोगों में न केवल पहाड़ों की तरह साहस है, बल्कि हिमालय की तरह उच्च सोच भी है।
‘जनरल रावत के नाम का इस्तेमाल कर रही है कांग्रेस’ (Uttarakhand Election)
पीएम मोदी ने कहा कि मेरे मन में भी गहरी परेशानी है. मुझे इसका जिक्र इसलिए भी करना पड़ रहा है क्योंकि कांग्रेस पार्टी जनरल बिपिन रावत जी का कट आउट, उनकी फोटो लगाकर अपने प्रचार अभियान में वोट मांग रही है. कुर्सी के लिए कोई इस हद तक जा सकता है, मुझे विश्वास नहीं हो रहा है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि आज अगर ये लोग जनरल रावत को वोट के लिए राजनीतिक इस्तेमाल करने की कोशिश कर रहे हैं तो यह उत्तराखंड के लोगों की जिम्मेदारी है कि वे इनका जवाब दें. पीएम ने कहा कि जब जनरल रावत को देश का पहला सीडीएस बनाया गया तब भी इन लोगों ने खूब राजनीति की थी. इस कांग्रेस पार्टी के नेता ने तो बिपिन रावत जी को गली का गुंडा तक कह दिया था। यह देश के जवानों के लिए इन लोगों की नफरत है।
पीएम मोदी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तराखंड की जनता कभी नहीं भूल सकती कि सेना को लेकर इन लोगों का क्या रवैया रहा है. जब भारत के वीरों ने आतंकी ठिकानों पर सर्जिकल स्ट्राइक की तो ये लोग सेना पर सवाल उठा रहे थे। दिल्ली के कुछ नेताओं ने टीवी पर आकर सेना से सबूत मांगा था.
मेरा मोबाइल नंबर क्या है कैसे जाने