UP Election: बुलंदशहर में अखिलेश पर साधा निशाना सीएम योगी, कहा- लोगों ने टीका लगवाकर विरोधियों को मारा थप्पड़

UP Election: सीएम योगी बोले- जो लोग वैक्सीन के खिलाफ प्रचार कर रहे थे और कहते थे कि ये मोदी वैक्सीन है, लोगों ने उनके मुंह पर तमाचा जड़ दिया है.

UP Election

यूपी विधानसभा चुनाव 2022: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण के मतदान में अब केवल एक सप्ताह बचा है. जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं, राजनीतिक दल एक-दूसरे पर हमला करने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं। आज बुलंदशहर के दौरे पर गए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी सुप्रीमो अखिलेश यादव का नाम लिए बगैर उन पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कुछ लोगों ने वैक्सीन का विरोध किया। अब जनता उन्हें चुनाव में ताजा खुराक देगी।

See also  Vodafone Idea का यूजर्स को बड़ा झटका! तो बढ़ सकती है प्रीपेड प्लान की कीमत, जानें सबकुछ

जो लोग कहते थे कि यह मोदी की वैक्सीन है, लोगों ने उन्हें थप्पड़ जड़ दिया – योगी

सीएम योगी ने कहा, ”कोरोना वायरस महामारी दुनिया में कहर बरपा रही है, लेकिन यहां आकर अब यह भी खत्म हो रहा है. कोरोना से बचाव के लिए जो कुछ हो सकता था, वह बीजेपी सरकार ने किया.” उन्होंने कहा, ”जो लोग वैक्सीन के खिलाफ प्रचार कर रहे थे और कहते थे कि ये मोदी वैक्सीन है, लोगों ने उनके मुंह पर तमाचा जड़ दिया है.. चुनावों में।

सीएम योगी ने आगे कहा, ‘जब मैं आया तो यूपी में दहशत का माहौल था. बेटियां सुरक्षित नहीं थीं. पांच साल में कोई दंगा नहीं हुआ. लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है. दंगाइयों ने सिर उठाया तो कुचल दिया जाएगा.’ .

See also  COVID 19 New Cases: देश में कोरोना के मामलों में लगातार आ रही है कमी, लेकिन इन राज्यों में अब भी सबसे ज्यादा केस

अमित शाह ने भी अखिलेश पर साधा निशाना

वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी वैक्सीन को लेकर अखिलेश पर निशाना साधा. अतरौली में एक जनसभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा, ”अखिलेश बाबू वैक्सीन का विरोध करते थे कि यह बीजेपी की वैक्सीन है, हम इसे लगवाएंगे नहीं. अगर लोगों ने उनकी बात नहीं मानी होती और टीका लगवा लिया होता तो क्या वे कोरोना की तीसरी लहर में बच जाते?

 

Leave a Reply