UP ELECTION 2022 : कांग्रेस के इस बड़े नेता ने कहा- CM योगी को कुटिया बनाने के लिए हम देंगे जमीन

UP ELECTION 2022 : उत्तराखंड कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत चुनाव प्रचार के लिए प्रयागराज पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि चुनाव हारकर वह उत्तराखंड में झोपड़ी बनाकर रह सकते हैं. हम जमीन देने को तैयार हैं।

UP ELECTION 2022

UP ELECTION 2022  : उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए मतदान हो गया है. वहीं, उत्तर प्रदेश में 7 में से 4 चरणों में वोट डाले गए हैं. बाकी 3 चरणों के लिए उत्तराखंड से विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता चुनाव प्रचार के लिए उत्तर प्रदेश पहुंच रहे हैं. इसी कड़ी में उत्तराखंड कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत प्रयागराज पहुंचे. इस दौरान उन्होंने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर जमकर निशाना साधा.

यूपी सीएम को जमीन की पेशकश (UP ELECTION 2022  )

कांग्रेस नेता हरीश रावत ने 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव में जीत का दावा किया है. उन्होंने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को भी अपना भाई बताते हुए उत्तराखंड वापस आने का न्यौता दिया। उन्होंने कहा कि हम उन्हें उत्तराखंड में जमीन की पेशकश कर रहे हैं ताकि वह यूपी चुनाव में हार के बाद उत्तराखंड में एक झोपड़ी (घर) बना सकें।

कहा- योगी उत्तराखंड में कुटीर बनाएं

प्रयागराज में पत्रकारों से बात करते हुए हरीश रावत ने कहा कि उत्तराखंड में बीजेपी हार रही है. ऐसे में हम यूपी के सीएम को वहां झोपड़ी बनाने के लिए जमीन देने की पेशकश कर रहे हैं. योगी एक आध्यात्मिक व्यक्ति हैं, वे भाजपा के जाल में कहां फंस गए हैं। छोटा भाई होने के नाते मैं उन्हें वापस उत्तराखंड बुला रहा हूं। यहां वह कुटिया बनाकर अध्यात्म में लीन हो सकेंगे।

यूपी में भी करेगी कांग्रेस की वापसी ( यूपी विधानसभा चुनाव )

उन्होंने कहा कि 1980 में कांग्रेस कहीं नहीं रही। इसके बाद हर गांव में ‘इंदिरा लाओ, देश बचाओ’ का नारा लगा और कांग्रेस फिर से सत्ता में आई। इसी तरह आज उत्तर प्रदेश की जनता की जुबान पर प्रियंका लाओ का नारा है और यहां भी कांग्रेस की वापसी होगी.

पांचवां चरण 27 फरवरी को होना है

बता दें कि यूपी विधानसभा चुनाव के लिए मतदान की प्रक्रिया 7 चरणों में रखी गई थी. इनमें से 4 चरणों में मतदान हो चुका है। चौथे चरण का मतदान 23 मार्च को हुआ था. वहीं पांचवें, छठे और सातवें चरण में क्रमश: 27 फरवरी, 3 और 7 मार्च को मतदान होगा. वोटों की गिनती 10 मार्च को की जाएगी.

(इनपुट-आईएएनएस)

पांचवां चरण 27 फरवरी को होना है

बता दें कि यूपी विधानसभा चुनाव के लिए मतदान की प्रक्रिया 7 चरणों में रखी गई थी. इनमें से 4 चरणों में मतदान हो चुका है। चौथे चरण का मतदान 23 मार्च को हुआ था. वहीं पांचवें, छठे और सातवें चरण में क्रमश: 27 फरवरी, 3 और 7 मार्च को मतदान होगा. वोटों की गिनती 10 मार्च को की जाएगी.

Russia Ukraine Live News: रूस ने यूक्रेन पर किया हमला, राजधानी कीव समेत कई शहरों में शुरू हुए धमाके

Leave a Reply