यूपी: कांग्रेस ने जारी की 125 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, 50 महिला उम्मीदवारों को दिया टिकट

यूपी विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है.

लखनऊ: कांग्रेस ने यूपी विधान सभा (यूपी चुनाव 2022) चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. पार्टी महासचिव और कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपने प्रमुख उम्मीदवारों की जानकारी साझा की है.

उन्नाव सामूहिक दुष्कर्म पीड़िता की मां को टिकट

प्रियंका गांधी ने कहा, ‘हमारी सूची में कुछ महिलाएं पत्रकार हैं, कुछ संघर्षरत महिलाएं हैं, सामाजिक कार्यकर्ता हैं, ऐसी महिलाएं हैं जिन पर बहुत अत्याचार हुए हैं. इसलिए हमने अपने वादे के मुताबिक महिलाओं को टिकट दिया है. हमारी पार्टी की उन्नाव प्रत्याशी उन्नाव सामूहिक दुष्कर्म पीड़िता की मां है। हमने उन्हें अपना संघर्ष जारी रखने का मौका दिया है। जिस शक्ति से उसकी बेटी को प्रताड़ित किया गया, उसके परिवार को बर्बाद किया गया, अब उसे वही शक्ति मिलनी चाहिए।

नोएडा से पंखुड़ी पाठक को मौका

इसी कड़ी में कांग्रेस पार्टी ने पंखुड़ी पाठक को नोएडा से अपना उम्मीदवार बनाया है, जबकि एटा से कांग्रेस की उम्मीदवार गुंजन मिश्रा हैं. शाहजहांपुर की फील्ड वर्कर पूनम पांडे को मौका मिला है. इसी तरह कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद की पत्नी लुईस को फर्रुखाबाद से टिकट दिया गया है.

Leave a Reply