UP ASSEMBLY ELECTIONS : बसपा प्रमुख मायावती ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ गोरखपुर सदर से एक मुस्लिम उम्मीदवार को मैदान में उतारा है। दरअसल, आज बसपा ने 54 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है. मुस्लिम उम्मीदवार ख्वाजा शम्सुद्दीन सीएम योगी के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे.
लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने 54 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है. इस सूची में उन सीटों से उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई है जहां छठे चरण में चुनाव होने हैं. मायावती ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ ख्वाजा शम्सुद्दीन को मैदान में उतारा है। गोरखपुर सदर से सीएम योगी के खिलाफ मुस्लिम उम्मीदवार लड़ेंगे. यानी इस सीट पर कांटे की टक्कर होने वाली है.
इन सीटों से इन उम्मीदावरों को उतारा गया
गोरखपुर जिले के कैंपियरगंज विधानसभा सीट से चंद्र प्रकाश निषाद, पिपराइच से दीपक अग्रवाल, गोरखपुर शहर से ख्वाजा शमसुद्दीन, गोरखपुर देहात से दारा सिंह निषाद, श्रीमती. सहजनवां से अंजू सिंह, खजनी से विद्यासागर, चौरी-चौरा से वीरेंद्र पांडेय, बांसगांव से राम नयन आजाद और चिलुपार से राजेंद्र सिंह को मैदान में उतारा गया है. वहीं अंबेडकर नगर जिले की कटेहरी सीट श्रीमती प्रतीक पांडेय को टिकट दिया गया है. टांडा से शबाना खातून, श्रीमती। अलापुर से केशरा देवी गौतम, जलालपुर से राजेश कुमार सिंह और अकबरपुर से चंद्र प्रकाश वर्मा।
इन सीटों पर तीन मार्च को मतदान होगा
आपको बता दें कि गोरखपुर, देवरिया और बलिया समेत जिले की 54 विधानसभा सीटों के लिए बसपा ने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है. 3 मार्च को मतदान होगा। चुनाव के नतीजे 10 मार्च को मतगणना के बाद आएंगे।
उत्तर प्रदेश में बढ़ा सियासी पारा
उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी पारा चढ़ गया है. जी न्यूज ने 20 जनवरी से 2 फरवरी तक पूरे राज्य में फाइनल ओपिनियन पोल कराया था, जिसे लेकर जनता राज्य में सत्ता की चाबी सौंपने की योजना बना रही है. इस पोल में यूपी के 3 लाख लोगों से बात करने के बाद उनकी राय ली गई.
पश्चिमी उत्तर प्रदेश में किसी भी पार्टी का दबदबा है.
पश्चिमी उत्तर प्रदेश में सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मुरादाबाद, संभल, रामपुर, अमरोहा, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर और बुलंदशहर जिले शामिल हैं। वहीं अगर इस क्षेत्र की महत्वपूर्ण सीटों की बात करें तो यहां कैराना, मुजफ्फरनगर, खतौली, नगीना, नजीबाबाद, मुरादाबाद, चंदौसी, देवबंद, सहारनपुर, हसनपुर, मेरठ, मुरादनगर, लोनी, गाजियाबाद, मोदीनगर, नोएडा, दादरी, जेवर, धौलाना, हापुड़ शामिल हैं। जहां पहले चरण और दूसरे चरण के लिए 10 फरवरी और 14 फरवरी को मतदान होना है.