UP Assembly Election 2022: अखिलेश यादव ने किया बड़ा ऐलान, ‘सरकार बनने पर 10 रुपये में देंगे समाजवादी थाली’

UP Assembly Election 2022 : सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ बीजेपी के सदस्य नहीं हैं. बीजेपी ने उन्हें गोरखपुर से टिकट देकर घर भेजने का काम किया है.

UP Assembly Election 2022

UP Assembly Election 2022: सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी ने आज (शनिवार) यूपी के गाजियाबाद में संयुक्त प्रेस वार्ता की. इस मौके पर अखिलेश यादव ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. अखिलेश यादव ने समाजवादी थाली लॉन्च करने का चुनावी वादा भी किया था.

सिर्फ 10 रुपये में खा सकते हैं समाजवादी थाली!

समाजवादी पार्टी सुप्रीमो अखिलेश यादव ने वादा किया था कि अगर यूपी में सरकार बनती है तो वह 10 रुपये में समाजवादी थाली देंगे। इस थाली में पौष्टिक भोजन होगा। इसके अलावा आज फिर उन्होंने अपने चुनावी वादों की याद दिला दी। उन्होंने कहा कि अगर यूपी में सरकार बनती है तो 300 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी. इसके अलावा समाजवादी पेंशन भी शुरू की जाएगी।

80 करोड़ लोग बेरोजगार!

समाजवादी पार्टी सुप्रीमो अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी ने किसानों का अपमान किया है. किसान आंदोलन के कारण भाजपा को किसानों के आगे झुकने को मजबूर होना पड़ा। भाजपा किसानों को नहीं समझ पाई। उनका कहना है कि वे 80 करोड़ लोगों को राशन दे रहे हैं लेकिन यह नहीं कहते कि 80 करोड़ लोगों को बेरोजगार कर दिया गया है. इस मौके पर अखिलेश यादव ने ‘भाई चारा जिंदाबाद’ और ‘हमारी ताकत है भाईचारा’ के नारे भी लगाए. गन्ने का भुगतान समय पर होगा।

Leave a Reply