Union Budget 2022 : आज यानी 1 फरवरी को वित्त मंत्री, श्रीमती निर्मला सीतारमण ने देश का सालाना आम बजट पेश किया है. छात्रों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए बजट सत्र में डिजिटल यूनिवर्सिटी की घोषणा की गई है। साथ ही प्रधानमंत्री ई-विद्या योजना के एक कार्यक्रम में बड़े बदलाव किए गए हैं।
नई दिल्ली। वित्त मंत्री श्रीमती। निर्मला सीतारमण ने आज इस साल का केंद्रीय बजट पेश किया है, जिसमें हर तरह से की गई घोषणाओं को लेकर चर्चा हो रही है. शिक्षा के क्षेत्र की बात करें तो वित्त मंत्री ने देश की पहली डिजिटल यूनिवर्सिटी की घोषणा की है और शिक्षा से जुड़ी पुरानी योजनाओं में भी बदलाव किया है.
देश के पहले डिजिटल विश्वविद्यालय की घोषणा
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने देश में शिक्षा प्रदान करने के लिए एक डिजिटल विश्वविद्यालय के गठन का प्रस्ताव दिया है, ताकि देश के छात्रों का भविष्य उज्ज्वल हो सके। इसके साथ ही वित्त मंत्री ने यह भी जानकारी दी है कि यह डिजिटल यूनिवर्सिटी ‘हब एंड स्पोक मॉडल’ के आधार पर बनाई जाएगी।
eVIDYA योजना के इस कार्यक्रम में परिवर्तन
साथ ही श्रीमती निर्मला सीतारमण ने यह भी कहा है कि पीएम ईविद्या योजना के ‘वन क्लास वन टीवी चैनल’ कार्यक्रम को अब 12 टीवी चैनलों से बढ़ाकर 200 किया जाएगा। यह कार्यक्रम अपने आप में कई भारतीय भाषाओं को समाहित करेगा। सरकार का कहना है कि इस तरह उन छात्रों को शिक्षा देना आसान होगा, जिन्हें अपनी पढ़ाई में कोविड के कारण नुकसान हुआ है.
नौकरी के अवसर अधिक होंगे
बजट सत्र में यह भी कहा गया है कि उद्योग जगत की बदलती जरूरतों के हिसाब से राष्ट्रीय कौशल योग्यता ढांचे में सुधार किया जाएगा. इसके साथ ही स्किलिंग एंड लाइवलीहुड के लिए डिजिटल इकोसिस्टम नाम का एक ई-पोर्टल भी लॉन्च किया जा रहा है ताकि लोगों को बेहतर रोजगार के अवसर मिल सकें।