Ujjwala Yojana : होली पर सरकार का बड़ा उपहार! 1.65 करोड़ लोगों को मिलेगा मुफ्त एलपीजी सिलेंडर, ऐसे लें फायदा

Ujjwala Yojana : सरकार होली पर पहला मुफ्त गैस सिलेंडर देने की तैयारी कर रही है। इसके लिए खाद्य एवं रसद विभाग ने होली सरकार को प्रस्ताव भी भेजा है। आपको बता दें कि इस समय प्रदेश में उज्ज्वला योजना के 1.65 करोड़ लाभार्थी हैं।

Ujjwala Yojana

यूपी में बीजेपी यानी योगी आदित्यनाथ सरकार बना रहे हैं. इसके साथ ही सरकार के चुनावी वादों को पूरा करने का भी समय आ गया है। सरकार के सामने सबसे बड़ी चुनौती उज्ज्वला योजना के तहत मुफ्त गैस सिलेंडर उपलब्ध कराना है। इस योजना के तहत यूपी सरकार होली के मौके पर प्रदेश की जनता को बड़ा तोहफा दे सकती है.

होली पर उपहार ( Ujjwala Yojana )

दरअसल, सरकार होली पर पहला मुफ्त गैस सिलेंडर देने की तैयारी कर रही है। इसके लिए खाद्य एवं रसद विभाग ने होली सरकार को प्रस्ताव भी भेजा है। आपको बता दें कि इस समय प्रदेश में उज्ज्वला योजना के 1.65 करोड़ लाभार्थी हैं। ऐसे में इस वादे को पूरा करने के लिए सरकार पर 3000 करोड़ का बोझ आ जाएगा।

See also  Gk Questions 2022 : भारत में बगीचों का शहर किसे कहा जाता है?

संकल्प पत्र में शामिल किया गया था

उल्लेखनीय है कि भाजपा ने विधानसभा चुनाव के लिए अपने संकल्प पत्र में उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को होली और दिवाली पर मुफ्त सिलेंडर देने की घोषणा की थी। चुनाव में बहुमत हासिल करने वाली बीजेपी पहली ही होली पर इसे देने की तैयारी कर रही है. खाद्य एवं रसद विभाग ने सोमवार को अपना प्रस्ताव सरकार को भेज दिया है, जिसके बाद वित्त विभाग की ओर से बजट जारी किया जाएगा और जिलों में मुफ्त सिलेंडर बांटे जाएंगे. भाजपा ने उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन देना शुरू कर दिया है।

मुफ्त राशन योजना को भी बढ़ाया जाएगा

इसके साथ ही राज्य की योगी सरकार भी मुफ्त राशन योजना को बढ़ाने जा रही है. इसके लिए भी सरकार ने खाद्य एवं रसद विभाग से प्रस्ताव मांगा है। इससे पहले भी सरकार दिसंबर से ही मुफ्त राशन दे रही है। इसकी समय सीमा मार्च माह में समाप्त होने जा रही है। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा के तहत उपलब्ध गेहूं और चावल मुफ्त दिया जा रहा है साथ ही सरकार द्वारा चना, नमक और तेल भी दिया जा रहा है. गौरतलब है कि चुनाव प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उज्ज्वला योजना के तहत दो सिलेंडर और मुफ्त राशन देने की योजना को आगे बढ़ाने का ऐलान किया था. ( Ujjwala Yojana )

See also  Credit Card New Rules : 1 जुलाई से बदलेंगे क्रेडिट कार्ड से जुड़े नियम, बिल भुगतान को लेकर बड़ा बदलाव

सरकार पर आएगा अतिरिक्त भार ( Ujjwala Yojana )

  • गेहूं और चावल- 290 करोड़ रुपए प्रतिमाह, 1160 करोड़ रुपए चार माह के लिए
  • चना, नमक, तेल – 750 करोड़ रुपए प्रतिमाह, 3000 करोड़ रुपए चार माह के लिए

Leave a Reply