कैथल के खिलाड़ियों द्वारा शानदार प्रदर्शन जीते दो स्वर्ण एवं एक कांस्य पदक

हरियाणा राज्य ओपन सीनियर खेल प्रतियोगिताओं में हरियाणा प्रदेश के कैथल के तीन जांबाज खिलाड़ियों ने अलग-अलग खेलों में 3 पदक हासिल किए हैं । यह प्रतियोगिता 4 और 5 सितंबर को भिवानी के महावीर स्टेडियम में आयोजित की गई थी । जिसमें इन खिलाड़ियों ने यह पदक जीते हैं ।

बता दें , कि इन प्रतियोगिताओं में कैथल जिले के करीब 8 खिलाड़ियों ने भाग लिया था । इनमें से केवल तीन खिलाड़ी मोहित, सुनील कुमार व साहिल ने अलग-अलग खेलों में 3 पदक झटके और नेशनल में खेलने के लिए अपनी जगह बनाई है ।

Three Players From Kaithal Won Two Gold And One Bronze Medal - कैथल के तीन खिलाड़ियों ने जीते दो स्वर्ण और एक कांस्य पदक - Kaithal News

आपको बता दें, कि 110 मीटर हर्डल दौड़ में कलायत के मोहित ने स्वर्ण पदक हासिल किया है । डिकेथलॉन में सुनील कुमार राजौंद ने स्वर्ण पदक हासिल किया है, और साहिल चिका ने 20 किलोमीटर देशनोक में कांस्य पदक हासिल किया । एथलेटिक्स कोच सतनाम सिंह ने यह बताया है कि आठवीं हरियाणा राज्य ओपन सीनियर प्रतियोगिता 4 व 5 सितंबर को हुई । बाकी पांच खिलाड़ी भी चौथे व पांचवें स्थान पर रहे हैं। प्रदेश के लगभग सभी जिलों के खिलाड़ियों ने इन प्रतियोगिताओं में भाग लिया था । और विजेता खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया है । उन्होंने यह भी बताया कि सभी खिलाड़ी उनके पास ही अभ्यास करते हैं । अब मोहित को राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं की तैयारी के लिए भिवानी भेज दिया गया है । अब ये तीनों खिलाड़ी 15 से 19 सितंबर तक 12 वारंगल तेलंगाना में होने वाली सारी राष्ट्रीय ओपन एथलेटिक्स प्रतियोगिता में भाग लेंगे तीनों खिलाड़ी उनके पास बीते 3 वर्षों से अभ्यास कर रहे हैं । उन्होंने यह भी बताया कि सभी खिलाड़ी पदक जीतेंगे । उन्होंने कहा कि तीनों खिलाड़ियों के परिवार खेती करके अपना गुजारा करते हैं ।

Leave a Reply