रोहतक बाल भवन से भागीं दो लड़कियां, तीन लड़कों के साथ पकड़ी गई

रोहतक | बाल भवन से दो नाबालिग लड़कियां स्टाफ को चकमा देकर फरार हो गई थी. हालांकि दोनों लड़कियों को नए बस स्टैंड से 3 लड़कों के साथ पकड़ लिया गया है. पुलिस ने तीनों लड़कों को हिरासत में ले लिया है. आपको बता दें कि 1 महीने के अंदर यह दूसरी घटना है. इससे पहले भी यहां से तीन लड़कियां निकल गई थी, जिनका अभी तक कोई भी पता नहीं चल पाया है. बाल भवन में फिलहाल आठ लड़कियां हैं. मंगलवार सुबह हाउस मदर मंजू नहाने के लिए जा रही थी. उसने लड़कियों की देखभाल के लिए सुपरीटेंडेंट शीला को बोल दिया था. इसी दौरान बाल भवन में रहने वाले दो लड़कियां रसोई में पीछे वाले रास्ते से बाहर निकल गईं थीं.

Rohtak News Today Live In Hindi

एक लड़की की उम्र 15 साल तो दूसरी की 17 साल :

प्राप्त जानकारी के अनुसार एक लड़की की उम्र करीब 15 साल है तथा दूसरी लड़की की उम्र 17 साल बताई जा रही है. दोनों लड़कियों के भागने के कुछ ही समय बाद बाल भवन के कर्मचारियों को पता चल गया था. उन्होंने तत्काल इसकी सूचना अधिकारियों तथा पुरानी सब्जी मंडी थाना पुलिस को दी. करीबन 1 घंटा के बाद पुलिस ने दोनों लड़कियों को बस स्टैंड से पकड़ लिया है. इन दोनों लड़कियों के साथ तीन लड़के भी पकड़े गए हैं. देर शाम तक इन लड़कियों के बयान मजिस्ट्रेट के सामने दर्ज हो सके थे.

लड़कियों से पूछताछ जारी: थाना प्रभारी

दोनों लड़कियों को कुछ समय बाद ही नए बस स्टैंड से पकड़ लिया गया है. मजिस्ट्रेट के सामने इनके बयान भी दर्ज किए गए हैं. इसके साथ ही लड़कियों से पूछताछ भी की जा रही है. मामले की जांच भी शुरू कर दी गई है.– बजे सिंह, थाना प्रभारी पुरानी सब्जी मंडी 

Leave a Reply