बेहतरीन फीचर्स के साथ लॉन्च हुआ TVS Jupiter Classic Scooter, महज इतनी है कीमत

TVS Jupiter Classic Scooter | होंडा एक्टिवा(Honda Activa) को टक्कर देने मार्केट में टीवीएस का जुपिटर क्लासिक स्कूटर(TVS Jupiter Classic) मार्केट में आया है. दरअसल, टीवीएस मोटर ने जुपिटर स्कूटर का नया वेरिएंट जुपिटर क्लासिक लॉन्च किया है. यह जुपिटर क्लासिक स्कूटर टॉप-स्पेक वर्जन है.

TVS Jupiter Classic के फीचर्स:

टीवीएस के नए जुपिटर क्लासिक वेरिएंट में भी 109.7 CC सिंगल सिलेंडर इंजन के साथ ही आता है. कॉस्मेटिक बदलावों की बात करें तो इसके फेंडर गार्निश में ब्लैक थीम 3D लोगो और मिरर हाइलाइट्स शामिल है. इस जुपिटर क्लासिक में डायमंड कट अलाॅय व्हील्स दिए गए हैं. इसकी सीट अब पहले से भी ज्यादा प्रीमियम कर दी गई है. दिखने में नई सीट काफी ज्यादा कंफर्टेबल लग रही है क्योंकि पीछे की सीट को सपोर्ट देने के लिए बैकरेस्ट भी लगाए गए हैं.

See also  दिल्ली एनसीआर के लोग करे यह काम बच सकते है 10 हजार के चालान से

अन्य फीचर्स के तौर पर इसमें मोबाइल को चार्ज करने के लिए एक all-in-one लॉक, इंजन किल स्विच और यूएसबी चार्जर की सुविधा भी दी गई है. इस स्कूटर के आगे और पीछे डिस्क ब्रेक दिया गया है और इसमें आपको ट्यूबलेस टायर भी मिलते हैं.

इतनी है TVS Jupiter Classic Scooter की कीमत:

टीवीएस के इस जूपिटर क्लासिक स्कूटर की कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 85,866 रुपए (एक्स शोरूम) है. टीवीएस ने इसे कंपनी के 50 लाख वाहनों की उपलब्धि के जश्न मनाने के लिए लांच किया है. यह स्कूटर दो रंगों में पेश किया गया है- मिस्टिक ग्रे और रिगल पर्पल.