ट्राले ने मारी कार को टक्कर 2 की मौत,देखिए पूरा मामला

झज्जर। मंगलवार सुबह क्षेत्र के गांव खानपुर व बहु झोलरी के बीच ट्राले और कार की टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के पुर्जे इधर-उधर बिखर गए. कार में सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. देखते ही देखते काफी ज्यादा संख्या में वहां पर भीड़ इकट्ठा हो गई है.और सड़क के दोनों और वाहनों की लंबी लाइन लग गई.

सूचना मिलते ही पुलिस भी वहां पर पहुंच गई है और मामले की जांच की गाड़ी के एक एक पुर्जे को काटते हुए दोनों शवों को बाहर निकाला. और बाहर निकालने के बाद दोनों शवों को स्थानीय नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया. मृतकों की पहचान जसबीर पुत्र हवा सिंह व अजय पुत्र गोपी राम के रूप में हुई है. वह दोनों अपनी कार से किसी कार्य के लिए जा रहे थे. इसी बीच रास्ते में खानपुर की ओर से बहु-झौलरी की ओर जाने वाले रास्ते पर तेज गति से आ रहे ट्राले ने उनकी कार को टक्कर मार दी. टक्कर लगने से दोनों युवकों की मौत हो गई.

Leave a Reply