हिसार। मीलगेट एरिया में शिव नगर में फांसी लगाकर सुसाइड करने वाली मीना का मंगलवार सुबह पोस्टमार्टम किया गया. पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव स्वजनों को सौंप दिया. मामले में मृतका के पिता ने मीना के पति और ससुराल वालों पर प्रताड़ित कर मानसिक रूप से परेशान करने का आरोप लगाया है.
गौरतलब है कि सोमवार शाम शादी के बाद पिछले 11 सालों से अपने पिता के घर रह रही 33 वर्षीय मीना ने पंखे के सहारे चुन्नी का फंदा बनाकर सुसाइड कर लिया था. पुलिस ने सूचना मिलने पर मृतका के शव को शहर के सिविल अस्पताल के पोस्टमार्टम हाउस भिजवाया था. यहां मंगलवार को मृतका का पोस्टमार्टम किया गया। मृतका के. पिता शिव नगर निवासी एचएयू में वाटर पंप ऑपरेटर महेंद्र पाल सोनी ने बताया कि उनकी इकलौती बेटी 33 वर्षीय मीना की शादी भिवानी के हनुमान ढाणी निवासी मनोज कुमार से 2009 में की थी.
मीना के पिता ने बताया कि शादी के बाद से उसकी बेटी के ससुराल वाले उसे दहेज के लिए परेशान करने लगे थे. महेंद्र सोनी ने आरोप लगाया कि उसकी बेटी के ससुराल वालों ने मीना की जान लेने की तीन बार कोशिश की थी. उस मामले में पंचायतें हुई थीं और कोर्ट केस भी चल रहा है. महेंद्र ने बताया वर्ष 2010 से मीना उनके ही पास रह रही है। उसकी एक 11 साल की बेटी है. जिसे उसने हिसार में ही जन्म दिया था.
मृतका के पिता ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से मीना का पति मनोज उसे फोन पर मैसेज करके परेशान कर रहा था. इससे वह मानसिक रूप से परेशान थी. सोमवार शाम साढ़े चार बजे के करीब मीना ने अपने कमरे में पंखे के सहारे चुन्नी का फंदा बनाकर फांसी लगा ली. महेंद्र ने बताया कि घटना के दौरान वह घर पर मौजूद नहीं था. मीना की मां और भाभी बैठक में मौजूद थी. करीब 20 मिनट बाद मीना के कमरे में जाकर देखा तो मीना फंदे पर लटकी हुई थी. इसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई.