हरियाणा में कोरोना के आंकड़ों में जबरदस्त इजाफा, इन जिलों में सरकार लगा सकती है पाबंदियां

हरियाणा एक बार फिर से कोरोना संकट की चपेट में है। अचानक से बढ़ते मामलों की संख्या से स्वास्थ्य विभाग चिंतित हो गया है. राज्य में शुक्रवार को 24 घंटे में कोरोना के 385 नए मामले दर्ज किए गए. इनमें से 285 केस अकेले गुरुग्राम से जबकि 83 केस फरीदाबाद जिले में मिले। इसके बाद सोनीपत में 8 मामले देखने को मिले। दिल्ली से सटे गुरुग्राम और फरीदाबाद में कोरोना मामलों की संख्या बढ़ने पर राज्य के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने भी चिंता व्यक्त की है.

1609 सक्रिय मामले
हरियाणा में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 1609 हो गई है। अकेले गुरुग्राम में 1165 मामले सक्रिय हैं। शुक्रवार 22 अप्रैल को गुरुग्राम में 285, फरीदाबाद में 83, सोनीपत में 8, करनाल में 1, पंचकूला में 1, अंबाला में 2, रोहतक में 2, कुरुक्षेत्र में एक, जींद में एक और रेवाड़ी में 1 केस मिला. अन्य जिलों में कोई मामला नहीं मिला। शुक्रवार को 194 मरीज कोरोना को मात देकर ठीक हो गए। राज्य में अब तक 10618 लोगों की मौत हो चुकी है और स्वस्थ होने की दर 98.76 प्रतिशत है।