Tomato Price: टमाटर के दाम में आई तगड़ी गिरावट, जाने आज के ताजा रेट

Tomato Price: अगर आप भी टमाटर की लगातार बढ़ती कीमतों से परेशान है, तो ये खबर आपको बहुत राहत देने वाली है टमाटर का रेट रिकॉर्ड ₹200 प्रति किलो पर पहुंचने के बाद अब ग्राहकों को राहत देने के मकसद से भारतीय राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता संघ आज से दिल्ली एनसीआर में 90 रुपए प्रति किलो के रेट पर मोबाइल वैन के जरिए टमाटर की बिक्री शुरू करेगा. सिर्फ सरकारी अधिकारियों की तरफ से यह जानकारी दी गई है उन्होंने बताया नोएडा में रजनीगंधा चौक स्थित NCCF में और ग्रेटर नोएडा में अन्य स्थानों पर मोबाइल वैन से टमाटर की बिक्री की जाएगी.

₹224 प्रति किलो तक पहुंच गया टमाटर

केंद्र सरकार के अधिकारियों ने कहा कि इस सप्ताह के अंत तक लखनऊ कानपुर जयपुर जैसे बड़े शहरों में टमाटर की बिक्री शुरू कर दी जाएगी और उन्होंने बताया कि एनसीसीएफ और लेपर्ड को केंद्र से टमाटर बेचने का निर्देश मिला है.

हमारे देश के कई हिस्सों में इस प्रमुख सब्जी की खुदरा कीमत ₹224 प्रति किलो तक बढ़ चुकी है उपभोक्ता मामलों के सचिव रोहित कुमार सिंह ने कहा एनसीसीएफ ₹90 प्रति किलो की दर पर टमाटर बेचना शुरू कर रहा है. किसानो से अच्छी मात्रा में टमाटर की खरीद की गई है.

30% से ज्यादा की सब्सिडी की पेशकश

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ग्राहकों को राहत देने के लिए टमाटर पर मौजूदा बाजार दर से 30% से ज्यादा की सब्सिडी दे रहा है. रुद्रा परिचालन के बारे में बताते हुए एनसीसीएफ के एमडी जोसेफ चंद्रा ने कहा कि हमने कीमत ₹90 प्रति किलो रुपए तय की थी.

जब की खरीद दर 120 से ₹130 प्रति किलोग्राम है इस घाटे को केंद्र सरकार की तरफ से उठाया जाएगा दिल्ली में एनसीसीएफ शुक्रवार सुबह 11:00 बजे सभी 11 जिलों में 30 मोबाइल वैन के जरिए बिक्री शुरू करेगी.

एनसीसीएफ़ का पहले दिन करीब 17,000 किलोग्राम टमाटर बेचने की तैयारी है, इसके बाद शनिवार को NCCF की करीब 3000 किलो टमाटर बेचने की योजना तय की गई है. बिक्री बढ़ने पर मात्रा बढ़ाकर 40000 किलो प्रतिदिन कर दी जाएगी ज्यादा से ज्यादा स्थानों पर समाचार पहुंचने के लिए शनिवार से मोबाइल बैंक की संख्या भी बढ़ाई जाएगी.