Toll Tax Free: इन लोगों के लिए फ्री हुआ टोल टैक्स, सरकार ने जारी की पूरी लिस्ट

नई दिल्ली।Toll Tax Free देशभर की अलग-अलग सड़कों, हाईवे और एक्सप्रेस वे के टोल टैक्स से जुड़ी बेहद ही जरूरी खबर सामने आई है. दरअसल, केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने देश में टोल टैक्स को लेकर बड़ा ऐलान किया है. सरकार ने टोल टैक्स को लेकर नई गाइडलाइन जारी की है. इस गाइडलाइन के मुताबिक कुछ लोगों को टोल टैक्स से छूट मिली है. यानी अब इन लोगों का टोल टैक्स नहीं लगेगा. आइए यहां जानते हैं किन लोगों को टोल टैक्स नहीं देना पड़ेगा.

See also  हरियाणा सरकार नंबरदारों को देंगी स्मार्टफोन, मानदेय भी बढ़ाया

NHA वसूलती है टैक्स:

देशभर के विभिन्न सड़कों हाईवे और एक्सप्रेसवे पर नेशनल हाईवे अथॉरिटी (NHA) ने टोल टैक्स स्थापित किए हुए हैं. इन सभी टोल प्लाजा में आने-जाने वाले वाहनों से टोल वसूली का काम किया जाता है. लेकिन भारत में ऐसे कई लोग हैं जिन्हें टोल टैक्स नहीं देना पड़ता है. यानी उन्हें सरकार की तरफ से टोल टैक्स की छूट का फायदा मिलता है. इसको लेकर सरकार ने लिस्ट जारी की है.

इन लोगों को टोल टैक्स की छूट:

  • भारत के राष्ट्रपति
  • प्रधानमंत्री
  • मुख्य न्यायाधीश
  • उपराष्ट्रपति
  • राज्य के राज्यपाल
  • संघ के कैबिनेट मंत्री
  • सुप्रीम कोर्ट के जज
  • लोकसभा के अध्यक्ष
  • संघ राज्य मंत्री
  • राज्य के मुख्यमंत्री
  • केंद्र शासित प्रदेश के उपराज्यपाल
  • किसी राज्य की विधानसभा के अध्यक्ष
  • उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश
  • किसी राज्य की विधान परिषद के अध्यक्ष
  • भारत सरकार के सचिव