आज अंबाला में सोने चांदी के दाम में आया बड़ा बदलाव ,जाने नए दाम👇🏻👇🏻👇🏻

 

Table of Contents

आज अंबाला में सोने चांदी के दामों में काफी बदलाव लगाया है । अंबाला की बुलियन मार्केट में 10 ग्राम सोने का भाव 49,210.0 रुपए रहा । और दूसरी तरफ कल की तुलना में सोने का भाव 40 रुपए अधिक रहा था । और आपको बता दें कि 1 किलोग्राम चांदी का रेट 68,800.0 रुपए रहा । अंबाला में कल सोने का भाव 49,170.0 रुपए और दूसरी तरफ चांदी का भाव 69,900.0 रुपए रहा

Todays Gold Rate in Ambala (20th July 2021), Live 10g 22 & 24 Carat Gold Price Here

 सोने की खरीदी से पहले हॉल मार्क का रखें विशेष ध्यान

 

आपको बता दें, कि सोना खरीदते समय आपको उसकी क्वालिटी का विशेष ध्यान रखना है । आपकी जानकारी के लिए आपको सूचित कर दें, कि यह अच्छा होगा कि अगर आप हॉलमार्क देखकर ही सोने के गहनों की खरीदारी करें ।हॉलमार्क सोने की सरकारी गारंटी देता है ,और यह भारत की एकमात्र एजेंसी ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड हॉलमार्क का निर्धारण करती है ।

हॉलमार्किंग योजना भारतीय मानक ब्यूरो अधिनियम के तहत संचालन , नियम और रेगुलेशन का काम करती है ।24 कैरेट सोने से नहीं बनती है ज्वेलरी । 24 कैरेट सोने को सबसे शुद्ध सोना माना गया है । लेकिन इससे गहने नहीं बनाए जा सकते क्योंकि यह बहुत अधिक मुलायम होता है ।

आपको बता दें, कि ज्वेलरी के लिए ज्यादातर 22 कैरेट से 18 कैरेट सोने का इस्तेमाल किया जाता है । सभी कैरेट का हॉलमार्क अंक अलग अलग होता है जैसे 24 कैरेट पर 999, 30 कैरेट सोने पर 958 , 22 कैरेट सोने पर 916 , 21 कैरेट सोने पर 875 और , 18 कैरेट सोने पर 750 लिखा होता है। इसी हॉलमार्क सोने की शुद्धता की जानकारी प्राप्त होती है ।

Leave a Reply