Today Latest News : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को वृंदावन में बांके बिहारी मंदिर में दर्शन कर पूजा-अर्चना की और फिर ‘डोर टू डोर कैंपेन’ की शुरुआत की.
Uttar Pradesh Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले सभी दल प्रचार में जुटे हुए हैं और इसी के तहत आज पश्चिमी यूपी में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के लिए एक बड़े अभियान का दिन है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह गुरुवार को वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर पहुंचे और मंदिर में दर्शन कर पूजा-अर्चना की.
मथुरा में डोर-टू-डोर अभियान शुरू
वृंदावन में ठाकुर बांके बिहारी जी के दर्शन के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पास के बाजार में भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में वोट मांगा और फिर मथुरा के लिए रवाना हो गए. मथुरा पहुंचने के बाद अमित शाह ने ‘डोर टू डोर कैंपेन’ शुरू किया.
मथुरा की भव्यता को वापस लाना हमारा संकल्प : अमित शाह
अमित शाह ने मथुरा में डोर-टू-डोर अभियान शुरू करने के बाद ‘प्रभावी मतदाता संवाद’ कार्यक्रम को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि मैं 2022 के चुनाव में मथुरा के सभी भाजपा उम्मीदवारों की जीत के लिए वोट मांगने आया हूं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मथुरा की दिव्यता और भव्यता को लौटाने का हमारा संकल्प है.
योगी सरकार में डकैती 70 और डकैती 72 फीसदी घटी
मथुरा में अमित शाह ने कहा कि योगी सरकार में डकैती 70 फीसदी और लूट 72 फीसदी घटी है. उन्होंने कहा, ‘अखिलेश बाबू के राज से लेकर बीजेपी के राज तक डकैतों में 70 फीसदी की कमी आई है. लूट में 72 फीसदी की कमी आई है। हत्या में 29 फीसदी की कमी आई है। अपहरण में 35 फीसदी की कमी आई है।
यूपी में बदलाव का श्रेय जनता को: अमित शाह
अमित शाह ने कहा, ‘मैं ब्रज क्षेत्र के सभी लोगों को हाथ जोड़कर धन्यवाद देना चाहता हूं, क्योंकि चुनाव 2014 का हो, 2017 का हो या 2022 का, जब ब्रज के डिब्बे खोले जाते हैं तो कमल ही दिखाई देता है। . मैं ब्रज क्षेत्र के लोगों को यह बताने आया हूं कि साढ़े सात साल में देश और उत्तर प्रदेश में जो बदलाव आया है उसका सीधा श्रेय अगर किसी को जाता है तो वह उत्तर प्रदेश के महान लोगों को जाता है। उत्तर प्रदेश में सपा और बसपा की सरकारें चलीं, वह केवल जातिवाद और परिवारवाद के लिए चली। तुष्टीकरण के नाम पर यहां भ्रष्टाचार हावी रहा।
नोएडा में भी अमित शाह का डोर टू डोर कैंपेन
वृंदावन और मथुरा के बाद दोपहर 2 बजे गौतमबुद्ध नगर (नोएडा) जिले के तुगलपुर में अमित शाह का घर-घर जाकर प्रचार करने का कार्यक्रम प्रस्तावित है. इसके बाद अमित शाह शारदा विश्वविद्यालय में प्रभावी मतदाता संवाद कार्यक्रम को संबोधित करेंगे.