इन जिलों में 6.62 लाख पेंशनर्स के महंगाई भत्ते में तीन प्रतिशत की बढ़ोतरी

हरियाणा के सरकारी कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है। सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा की मांग के बाद वीरवार को वित्त विभाग ने पेंशनर्स व फैमिली पेंशनर्स के महंगाई भत्ते में 3% बढ़ोतरी के आदेश जारी किए हैं.

सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा ने सरकार से सभी प्रकार के अनुबंधित कर्मचारियों को भी महंगाई भत्ता प्रदान करने की मांग की है। संघ नेताओं का कहना है कि महंगाई की सबसे ज्यादा मार इन कम वेतन प्राप्त कर रहे कर्मचारियों पर पड़ रही है, इसीलिए सरकार को तुरंत सभी प्रकार के अनुबंधित कर्मियों को महंगाई भत्ता देने का फैसला लिया है.

सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के प्रधान सुभाष लांबा व महासचिव सतीश शेट्टी ने बताया कि 27 अप्रैल को मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर पेंशनर्स के महंगाई भत्ते में 3% बढ़ोतरी न करने पर नाराजगी जाहिर की गई थी। इसके बाद सरकार हरकत में आए पत्र पर कार्रवाई करते हुए वित्त विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव टीवीएसएन प्रसाद ने बृहस्पतिवार को प्रदेश के 2.62 लाख पेंशनर्स के महंगाई भत्ते में 3% बढ़ोतरी के आदेश जारी किए हैं।

सुभाष लांबा ने बताया कि जारी आदेश में अप्रैल माह की पेंशन 34% महंगाई भत्ते के साथ पेंशनर्स को भुगतान करने के स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं। इसी के साथ जनवरी से मार्च 2022 तक 3 महीने का एरियर भी अगले महीने यानी मई की पेंशन मैं दे दिया जाएगा। सर्व कर्मचारी संघ ने इस पर संतोष व्यक्त करते हुए बिना किसी देश के सभी प्रकार के कर्मचारियों को भी महंगाई भत्ता देने की मांग सरकार से की है.