हरियाणा: जिन लोगों ने रोडवेज में पास बनवाए थे, उनके पैसे होंगे अब वापस, हरियाणा रोडवेज ने दी बड़ी राहत

चंडीगढ़। कोरोना-काल के दरम्‍यान जिन लोगों ने बस में सफर के पास बनवाए थे. उन्‍हें रिफंड मिल सकेगा. हरियाणा रोजवेज ने बसों में पास पर सफर करने वाले लोगों के लिए यह राहत की खबर दी है. राज्य परिवहन हरियाणा के निदेशक की ओर से कहा गया है कि, प्रदेशभर के महाप्रबंधकों को पत्र लिखकर पैसे रिफंड किए जाने बाबत बात की गई. जिसके बाद यह साफ हो गया है कि पास धारकों को उनके पास का पैसा रिफंड होगा. निदेशक ने कहा कि, कोरोना काल में लॉकडाउन व बसों के बंद होने के कारण पास धारक सुविधा का लाभ नहीं उठा पाए, ऐसे में उन्‍हें उनका पैसा वापस लौटाया जाएगा.

बसों के पास की रिफंड के निर्णय के तहत 8 हजार रुपए तक की राशि स्थानीय स्तर पर ही लौटाई जाएगी. जबकि, 8 हजार से ज्यादा की राशि के लिए पास धारक को उच्चाधिकारियों से संपर्क करना पड़ेगा. राज्य परिवहन हरियाणा के निदेशक ने कहा कि, 21 मार्च से 31 मई 2020 के पास धारकों के पैसे रिफंड होंगे. यानी, उन्हें उनकी राशि वापस की जाएगी. अगर, कुरुक्षेत्‍र जिले की ही बात करें तो इस जिले में सालाना करीब 25 हजार पास बनते हैं. वहीं, अगर छमाही की बात की जाए तो लगभग 12 हजार पास रोडवेज डिपो से जारी होते हैं. अब राज्य परिवहन ने तय किया है कि, कोरोना-काल में बने पास धारकों को पैसे रिफंड किए जाएंगे.

अधिकारी ने कहा कि पास रखने वाले लोगों की 8 हजार तक की राशि स्थानीय स्तर पर ही रिफंड की जाएगी. जिस अधिनियम के तहत उन्‍हें रिफंड मिलेगा… वो दरअसल पंजाब सेवा नियम-1916 क्रमसंख्या 63 में उपलब्ध प्रावधान है. इस प्रावधान में व विभागीय पत्र संख्या 18 मार्च 2008-6टी (1) द्वारा हस्तांतरित शक्तियां अनुपालना अनुसार राशि 8 हजार रुपए तक रिफंड के लिए राज्य परिवहन हरियाणा एक सक्षम प्राधिकारी है. यही बड़ी वजह है कि, प्रदेशभर के पास धारकों को उनके पास का पैसा रिफंड होगा.

[03/07, रोडवेज महाप्रबंधक अशोक कुमार मुंजाल के मुताबिक. जिस बस पास की समय अवधि 21 मार्च से 31 मई 2020 के बीच है. उसके धारकों को पास का पैसा रिफंड किया जाएगा. हालांकि. रिफंड मिलेगा उसी व्‍यक्ति को जिसने आवेदन किया होगा.

Leave a Reply