इस बार हरियाणा के इंटरनेशनल सूरजकुंड मेले में इस सुविधा का उठाएं भरपूर लाभ, यहां जानें पूरी डिटेल

हरियाणा।  हरियाणा का इंटरनेशनल सूरजकुंड मेला 3 फरवरी से शुरू होने जा रहा है. हरियाणा के इस 36वें इंटरनेशनल सूरजकुंड मेले में विजिटर्स को परेशानी से दूर करने के लिए नई तकनीकी सुविधा को पेश किया गया है. इस बार इस मेले के दौरान विजिटर की सुविधा के लिए हरियाणा पर्यटन और सूरजकुंड मेला प्राधिकरण ने स्मार्ट पार्किंग सुविधा शुरू की है.

इस बार मिलेगी स्मार्ट पार्किंग सुविधा:

इंटरनेशनल सूरजकुंड मेले में इस बार स्मार्ट पार्किंग की सुविधा मिलेगी. इसकी जानकारी हरियाणा पर्यटन निगम के प्रबंध निदेशक और सूरजकुंड मेला प्राधिकरण के मुख्य प्रशासक डॉ नीरज कुमार ने दी है. उन्होंने बताया कि परेशानी मुक्त अनुभव के लिए स्मार्ट पार्किंग के शुरुआत के साथ सूरजकुंड मेला में पार्किंग सुविधा में क्रांतिकारी बदलाव किया जा रहा है. बुकमायशो ने पार्क+ एप के साथ मिलकर सूरजकुंड मेला मैदान में स्मार्ट पार्किंग समाधान उपलब्ध कराने की सहायता की है.

इस ऐप से होगी बुकिंग:

डॉक्टर नीरज कुमार ने कहा कि फास्टैग सक्षम होगी. मेले में आए विजिटर्स पार्क+ एप का उपयोग कर पार्किंग स्थल की खोज, बुकिंग और पूर्व भुगतान कर सकेंगे. उन्होंने यह भी बताया कि देश में पहली बार किसी ऐसे आयोजन के लिए इस तरह की उन्नत पार्किंग और ऑनलाइन टिकट बुकिंग तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा है.

ऐसे यूज करें यह ऐप:

विजिटर्स को स्मार्ट पार्किंग की सेवाओं का लाभ उठाने के लिए अपने आईओएस और एंड्रॉयड फोन में पार्क+ ऐप को डाउनलोड करना होगा. इसके बाद विजिटर्स को वाहन पार्क करने के लिए स्थान दर्ज करना होगा, इसके बाद पार्किंग स्थल का भी चयन करना होगा और अंत में इस ऐप के माध्यम से ही भुगतान करके निर्धारित समय अवधि के लिए इसे बुक करना होगा.