अगर यह भाषा आती है तो ही मिलेगी पंजाब में सरकारी नौकरी, देखिए नया नियम

सरकारी नौकरी | पंजाब सरकार ने सरकारी नौकरी के लिए एक नया बदलाव किया है. अब पंजाब में सरकारी नौकरी के लिए पंजाबी भाषा अनिवार्य के दी गई है. इस बात की घोषणा पंजाब के मुख्यमंत्री श्री भगवंत मान ने की. इस बात की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि सरकारी नौकरियों के लिए पंजाबी भाषा अनिवार्य कर दी गई है. इसके टेस्ट में कम से कम 50% अंक अनिवार्य होंगे. मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि हमारी मां बोली पंजाबी हमारी दुनिया में पहचान है.

26,754 नई भर्तियां हो रही

पंजाब सरकार ने यह बदलाव इस साल होने वाली नई 26,754 भर्तियों के लिए किया है. इनमे से कई भर्तियों के लिए विज्ञापन आ चुका है कईयों के लिए आना बाकी है. इसी के साथ सरकार ने यह फैसला भी लिया है कि सभी ग्रुप सी और डी की भर्तियों के लिए पंजाबी का टेस्ट होगा, जिसमें 50% मार्क्स अनिवार्य होंगे.