ये राहुल गांधी है झुकेगा नही | जैसा कि आप जानते ही हैं कि आज राहुल गांधी प्रवर्तन निदेशालय (ED) के सामने पेश होंगे. दरअसल राहुल गांधी नेशनल हेराल्ड मामले में पेश होंगे. इसी के चलते कल रात से पार्टी ने तैयारी शुरू कर दी और राहुल के आवास के बाहर पोस्टर लगाकर भाजपा पर तंज कसे हैं. कांग्रेस इस मामले को एक बड़ी राजनीतिक लड़ाई में तब्दील कर रैली निकालने की सोच रही थी. लेकिन दिल्ली पुलिस ने रविवार को 13 जून को होने वाली कांग्रेस की रैली की अनुमति देने से इनकार कर दिया.
Whatsapp Group Join Now: Click Here
पोस्टर वार: ये राहुल गांधी है झुकेगा नही
दिल्ली पुलिस ने रैली की अनुमति नहीं देने के पीछे कानून-व्यवस्था का हवाला दिया वहीं कांग्रेस पार्टी ने इसके बाद पोस्टर वार शुरू कर दिया. राहुल के आवास के बाहर पोस्टर में लिखा गया- “ये राहुल है सावरकर नहीं, झुकेगा नहीं”
रावण बना कांग्रेस समर्थक
दूसरी ओर राहुल की पेशी से पहले एक कांग्रेस समर्थक सड़क पर रावण का रूप धारण कर उतर गया. उसने कहा सत्तारूढ़ सरकार ‘रावण’ की भूमिका निभा रही है जिसका कांग्रेस विरोध करती रहेगी.
सोनिया गांधी की भी लगेगी पेशी
आपको बता दें कि इस मामले को लेकर सोनिया गांधी की भी पेशी होनी है. ईडी ने शुक्रवार को सोनिया गांधी को नया समन जारी कर 23 जून को पेश होने को कहा है. उन्हें जांच में शामिल होने के लिए एक सप्ताह पहले बुलाया गया था लेकिन वह देश से बाहर थे और बाद में उन्हें जांच में शामिल होने के लिए 13 जून की नई तारीख दी गई.