यह बैंक सरकारी से प्राइवेट में गया, फिर करोड़ों ग्राहकों को दी बड़ी खुशखबरी

आईडीबीआई बैंक ने अपने ग्राहकों को तोहफा देते हुए 6 दिन से लेकर 10 साल तक की एफडी पर ब्याज दरों में बदलाव किया है. बैंक की ओर से FD को अब 2.70 फीसदी से घटाकर 5.60 फीसदी कर दिया गया है.

इससे पहले आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, कोटक महिंद्रा बैंक समेत कई बैंक एफडी पर ब्याज दर बढ़ा चुके हैं.

आरबीआई द्वारा रेपो रेट में बढ़ोतरी के बाद कई बैंकों ने अपनी ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है. एचडीएफसी, आईसीआईसीआई और एसबीआई के साथ आईडीबीआई बैंक ने भी अपनी ब्याज दर में बदलाव किया है. आपको बता दें कि पहले आईडीबीआई बैंक अर्धसरकारी था लेकिन अब यह एक निजी बैंक बन गया है. ऐसे में ग्राहकों के लिए यह अच्छी खबर है.

नया नियम 20 अप्रैल से लागू हुआ

आईडीबीआई बैंक की ओर से 2 करोड़ रुपये से कम की सावधि जमा (FD ब्याज दर) पर ब्याज दर में बदलाव किया गया है. इसके बाद अब आईडीबीआई बैंक में FD कराने वाले हर ग्राहक को पहले से ज्यादा ब्याज मिलेगा. ब्याज दरों में बदलाव 20 अप्रैल से लागू हो गया है.

बैंक की ओर से किए गए बदलाव के बाद आईडीबीआई बैंक 6 दिन से लेकर 10 साल तक की एफडी पर 2.70 से 5.60 फीसदी का ब्याज दे रहा है. आरबीआई द्वारा किए गए बदलावों के बाद आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और कोटक महिंद्रा बैंक (कोटक महिंद्रा बैंक) समेत सभी बैंकों ने एफडी पर ब्याज दर बढ़ाने का ऐलान किया है.

आईडीबीआई के पास 3 करोड़ ग्राहक आधार

2.7 प्रतिशत की पुरानी ब्याज दर आईडीबीआई बैंक में 7 दिन से 30 दिन तक 2 करोड़ की जमा राशि पर ही प्रभावी होगी. 31 दिन से 45 दिन की अवधि के लिए ब्याज दर 2.80 प्रतिशत से बढ़ाकर 3 प्रतिशत कर दी गई है. एक रिपोर्ट के मुताबिक आईडीबीआई बैंक का ग्राहक आधार करीब 3 करोड़ का है.

बैंक की नई ब्याज दरें (IDBI Bank FD ब्याज दरें)

  • 07-14 दिन: 2.7 प्रतिशत
  • 15-30 दिन: 2.7 प्रतिशत
  • 31-45 दिन: 3 प्रतिशत
  • 46-60 दिन: 3.25 प्रतिशत
  • 61-90 दिन: 3.4 प्रतिशत 3.9
  • 91 दिन से 6 महीने: 3.75 प्रतिशत
  • 6 महीने से 270 दिन: 4.4%
  • 271 दिनों से 1:4.5 प्रतिशत से कम तक
  • 1 साल के लिए : 5.15 प्रतिशत
  • 1 साल से 2 साल: 5.25 प्रतिशत
  • 2 साल से 3 साल: 5.35 प्रतिशत
  • 3 साल से 5 साल: 5.5 प्रतिशत
  • 5 साल के लिए: 5.6%
  • 5 साल से 7 साल: 5.6%
  • 7 साल से 10 साल: 5.5 प्रतिशत
  • (वरिष्ठ नागरिकों के लिए ब्याज दर प्रत्येक अवधि के लिए 0.50 प्रतिशत अधिक है)

इन बैंकों ने भी बढ़ाई ब्याज दरें

कुछ दिन पहले एचडीएफसी बैंक ने रेकरिंग डिपॉजिट (आरडी) पर ब्याज में बढ़ोतरी की है. बैंक की ओर से बढ़ाई गई दरें 17 मई 2022 से लागू हो गई हैं. इस बदलाव को एचडीएफसी बैंक ने 27 महीने से 120 महीने की आरडी पर लागू किया है. बैंक 6 महीने तक RD पर 3.50% की दर से ब्याज देना जारी रखेगा. वरिष्ठ नागरिकों के लिए ब्याज दर प्रत्येक अवधि के लिए 0.50 प्रतिशत अधिक है.

कुछ दिन पहले एचडीएफसी बैंक ने रेकरिंग डिपॉजिट (आरडी) पर ब्याज में बढ़ोतरी की है. बैंक की ओर से बढ़ाई गई दरें 17 मई 2022 से लागू हो गई हैं. इस बदलाव को एचडीएफसी बैंक ने 27 महीने से 120 महीने की आरडी पर लागू किया है. बैंक 6 महीने तक RD पर 3.50% ब्याज देना जारी रखेगा.

एचडीएफसी की तरफ से 27 से 36 महीने में मैच्योर होने वाली र‍िकर‍िंग ड‍िपॉज‍िट पर 5.20% से बढ़ाकर 5.40% ब्‍याज कर द‍िया गया है. (39 से 60 महीने में मैच्योर होने वाली आरडी पर 5.60% का ब्‍याज म‍िलेगा. 90 से 120 महीने की RD पर इंट्रस्‍ट रेट में 15 आधार अंक का इजाफा कर इसे 5.75% कर द‍िया गया है.

ICICI Bank ने भी दो करोड़ से कम की एफडी (Fixed Deposit) के इंट्रस्‍ट रेट में बदलाव किया था. बैंक की तरफ से 290 दिन से 10 साल तक की एफडी पर म‍िलने वाले ब्‍याज में बदलाव क‍िया गया था.