हरियाणा में 3 दिन भारी बारिश होने की संभावना ,मौसम लेगा करवट👇🏻👇🏻👇🏻

Table of Contents

आपको बता दें ,कि हरियाणा प्रदेश में आज रात से मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा । हरियाणा प्रदेश में गर्मी से परेशान हो रहे प्रदेशवासियों को एक बार फिर से मॉनसून की ठंडी ठंडी बारिश से राहत मिलेगी। आपको यह बता दें, कि मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी से कम दबाव का क्षेत्र और साइक्लोनिक सरकुलेशन बढ़ाने से मॉनसून उत्तर दक्षिण की ओर से नीचे की तरह आने की संभावना बन रही है ।

Orange Alert Over Delhi-NCR, Punjab, Haryana for June 15 as Monsoon  Advances Over Northwest India | The Weather Channel - Articles from The  Weather Channel | weather.com

 

 

बता दें , कि हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कृषि मौसम विज्ञान विभाग के अध्यक्ष श्री डॉक्टर मदन पिचड़ ने यह बताया है कि हरियाणा प्रदेश में 19 अगस्त देर रात से मौसम में बदलाव आने की संभावना बन रही है । और इसके बाद 20 से 23 अगस्त तक बीच-बीच में राज्य के क्षेत्रों में भारी बारिश के साथ साथ तेज हवाएं और गरज चमक के साथ बारिश के आसार प्रतीत हो रहे हैं । और इस दौरान उत्तरी व दक्षिण पूर्व हरियाणा के कुछ जगहों पर तेज बारिश होने की अत्यधिक संभावनाएं बन रही हैं ।

 

आपको यह बता दें, कि इससे पहले मॉनसून की टर्फ रेखा का पश्चिमी छाैर 10 अगस्त हिमालय की तलहटीओं की तरफ बढ़ गया था । परंतु इस कारण प्रदेश में मानसूनी हवाएं कमजोर होने से मानसून ब्रेक की स्थिति बन गई थी । इससे प्रदेश में मौसम आमतौर पर परिवर्तनशील शुष्क बना हुआ है ।

Monsoon 2019 to take a few more days to reach entire Punjab, Haryana, rains  to continue | Skymet Weather Services

बता दें, कि कम दबाव का क्षेत्र अब आंतरिक उड़ीसा और छत्तीसगढ़ के आसपास के हिस्सों पर बना हुआ है और चक्रवर्ती परिसंचरण औसत समुद्र तल से 7.6 किलोमीटर ऊपर तक फैला हुआ है और ऊंचाई के साथ दक्षिण पश्चिम की ओर झुका हुआ है ।

आपको यह बता दें, कि मॉनसून की अक्षीय रेखा फिरोजपुर जमशेदपुर डेहरी वाराणसी हरदोई दिल्ली निम्न दबाव वाले क्षेत्रों के केंद्र और फिर पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी से होकर गुजर रही है ।

एक टर्फ रेखा उड़ीसा और छत्तीसगढ़ पर बने चक्रवर्ती परिसंचरण से उत्तरी तमिलनाडु तक फैली हुई है । और उत्तरी पाकिस्तान के ऊपर एक चक्रवर्ती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है ।

 पिछले 24 घंटों की देश भर की मानसूनी हलचल

 

 

असम, मेघालय ,अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम, उप हिमाचली, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्से, मध्य प्रदेश, मध्य महाराष्ट्र, गोवा और तेलंगाना, तमिलनाडु और लक्ष्मीदीप के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर बारिश हुई ।

अगले 24 घंटों की मौसम की संभावित गतिविधियां

अगले 24 घंटों के दौरान पश्चिम बंगाल ,सिक्किम ,असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, उड़ीसा के कुछ हिस्सों छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश ,विदर्भ ,मराठवाड़ा, उत्तरी मध्य महाराष्ट्र और गुजरात और तेलंगाना के कुछ समय हल्की बारिश होने की संभावना ही प्रतीत हो रही हैं ।

बाकी पूर्वोत्तर भारत बिहार, झारखंड, पूर्वी उत्तर प्रदेश, दक्षिण पूर्व राजस्थान, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह तटीय कर्नाटक ,केरल गोवा, और उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावनाएं प्रतीत हो रही हैं ।

आंतरिक कर्नाटक, तमिलनाडु के कुछ हिस्सों लक्ष्मीदीप उत्तर प्रदेश के पश्चिमी भाग पंजाब ,हरियाणा और दिल्ली के एक या दो हिस्सों में हल्की बारिश होने का संभावना है ।

Leave a Reply