Table of Contents
सीआरपीएफ यानी केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ने पैरामेडिकल स्टाफ के पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है । बता दें, कि इस भर्ती अभियान में CRPF ,ITBP ,SSB ,BSF में कुल 2439 पदों को भरा जाना है । योग्य उम्मीदवार का चयन बिना लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा ।
सरकारी नौकरी के इच्छुक व इंतजार कर रहे युवाओं के लिए है यह एक शानदार मौका बनकर प्रस्तुत हुआ है । पैरामेडिकल के पदों पर बंपर भर्तियां निकाली गई है । जो उम्मीदवार इच्छुक और योग्य हो वह सीआरपीएफ की आधिकारिक वेबसाइट crpf.gov.in पर जाकर भर्ती की जरूरी डिटेल्स देख सकते हैं ।

इन डाक्यूमेंट्स की है आवश्यकता
बता दें , कि वॉक इन इंटरव्यू के लिए उपस्थित होते समय योग्य उम्मीदवार के पास सेवानिवृत्ति प्रमाण पत्र, पीपीओ, डिग्री, आयु प्रमाण ,और अनुभव प्रमाण पत्र दस्तावेजों की ओरिजिनल और फोटो कॉपी होनी चाहिए । इसके अलावा हाल ही में क्लिक कराई गई तीन पासपोर्ट साइज फोटोज। ज्वाइन करने के बाद मेडिकल टेस्ट से गुजरना पड़ेगा ।
वैकेंसी डिटेल
असम राइफल (AR) – 156
सीमा सुरक्षा बल(BSF) – 365
केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल(CRPF) – 1537
भारत तिब्बत सीमा पुलिस(ITBP) – 130
सेवा चयन बोर्ड(SSB) – 251
कैसे मिलेगी नौकरी
उम्मीदवार का चयन साक्षात्कार के आधार पर किया जाना है जो कि 13 सितंबर से 15 सितंबर तक आयोजित होगा ।
कौन कौन कर सकता है आवेदन