बिना परीक्षा दिए पाए सरकारी नौकरी SSB ,CRPF ,ITBP ,BSF में कुल 2439 वैकेंसी, जानिए👇🏻👇🏻👇🏻

Table of Contents

सीआरपीएफ यानी केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ने पैरामेडिकल स्टाफ के पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है । बता दें, कि इस भर्ती अभियान में CRPF ,ITBP ,SSB ,BSF में कुल 2439 पदों को भरा जाना है । योग्य उम्मीदवार का चयन बिना लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा ।

CRPF Recruitment: Apply for 2,439 vacancies for various posts, check  eligibility | Jobs Career News | Zee News

सरकारी नौकरी के इच्छुक व इंतजार कर रहे युवाओं के लिए है यह एक शानदार मौका बनकर प्रस्तुत हुआ है । पैरामेडिकल के पदों पर बंपर भर्तियां निकाली गई है । जो उम्मीदवार इच्छुक और योग्य हो वह सीआरपीएफ की आधिकारिक वेबसाइट crpf.gov.in पर जाकर भर्ती की जरूरी डिटेल्स देख सकते हैं ।

CRPF Recruitment 2021: CRPF Jobs 2021: 2439 jobs in Central Forces ..  Selection of candidates only through interview .. Full details - crpf  recruitment 2021 apply for 2439 posts in crpf itbp
इन डाक्यूमेंट्स की है आवश्यकता

बता दें , कि वॉक इन इंटरव्यू के लिए उपस्थित होते समय योग्य उम्मीदवार के पास सेवानिवृत्ति प्रमाण पत्र, पीपीओ, डिग्री, आयु प्रमाण ,और अनुभव प्रमाण पत्र दस्तावेजों की ओरिजिनल और फोटो कॉपी होनी चाहिए । इसके अलावा हाल ही में क्लिक कराई गई तीन पासपोर्ट साइज फोटोज। ज्वाइन करने के बाद मेडिकल टेस्ट से गुजरना पड़ेगा ।

 

 

 वैकेंसी डिटेल

असम राइफल (AR) – 156
सीमा सुरक्षा बल(BSF) – 365
केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल(CRPF) – 1537
भारत तिब्बत सीमा पुलिस(ITBP) – 130
सेवा चयन बोर्ड(SSB) – 251

CRPF Recruitment news: Vacancies for 2,439 CRPF, ITBP, SSB, BSF positions  invited - Important dates, eligibility

 कैसे मिलेगी नौकरी

उम्मीदवार का चयन साक्षात्कार के आधार पर किया जाना है जो कि 13 सितंबर से 15 सितंबर तक आयोजित होगा ।

 

 

कौन कौन कर सकता है आवेदन

 

सीएपीएफ, एआर और सशस्त्र बलों के 62 वर्ष की आयु तक के सेवानिवृत्त कर्मियों को सीएपीएफ और एआर में एक वर्ष की अवधि के लिए पैरा मेडिकल कैडर कर्तव्यों के लिए लगाया जाएगा। सीआरपीएफ भर्ती 2021 के माध्यम से कॉन्ट्रेक्ट बेसिस पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी। सेवानिवृत्त सीएपीएफ और पूर्व सशस्त्र बल कर्मियों पुरुष और महिला से आवेदन कर सकते हैं जो राष्ट्र की सेवा करने के इच्छुक हैं।

Leave a Reply