किसान-आंदोलन| कुंडली बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन में शामिल होने के लिए आया एक युवक क्षेत्र की एक नाबालिग लड़की को बहकाकर ले गया. आरोपी लड़के ने लड़की को 4 दिन पंजाब के अमृतसर में रखा. लड़की के परिजनों ने उसे अमृतसर में तलाश कर लिया. लड़की के माता-पिता उसे वापस ले आए और कुंडली थाने में शिकायत दर्ज कर दी. घटना के बाद से लड़की सहमी हुई है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. संयुक्त किसान मोर्चा ने मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की है.
कुंडली थाना क्षेत्र से किशोरी 4 दिन पहले गायब हो चुकी थी. नाबालिक के माता-पिता उसकी तलाश कर रहे थे. इसी बीच नाबालिग लड़की ने बुधवार को अपने माता-पिता को फोन करके बताया कि में पंजाब के अमृतसर में हूं. मुझे एक करण नाम का युवक लेकर आया है. करण कुंडली बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन में हिस्सा लेने के लिए आया था. नाबालिक के माता-पिता कुंडली थाना पहुंचे और लड़की के माता-पिता और पुलिस दोनों ही पंजाब अमृतसर के लिए रवाना हो गए.
पुलिस ने नाबालिग लड़की को तो सही सलामत पकड़ लिया, परंतु करण नाम का युवक पुलिस के आने से पहले ही फरार हो गया. पुलिस व परिजनों को जब नाबालिग मिली तो वह सहमी हुई थी. नाबालिग के बयान दर्ज कर पता लगाया जा रहा है कि उसके साथ कुछ गलत तो नहीं हुआ है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. कुंडली थाना प्रभारी रवि कुमार ने कहा कि नाबालिग पंजाब के अमृतसर से बरामद हुई है. उसके कोर्ट में बयान दर्ज कराए जाएंगे. फिलहाल बहकाकर ले जाने का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
संयुक्त किसान मोर्चा ने की निंदा:
संयुक्त किसान मोर्चा के डॉ. दर्शनपाल सिंह, योगेंद्र यादव, जोगेंद्र सिंह उग्राह ने बताया कि कुंडली थाना क्षेत्र की लड़की पंजाब में मिलने की सूचना मिली थी. नाबालिग को वापस लाया गया है. मोर्चा घटना की निंदा करता है. मोर्चा की महिला समिति के सदस्यों ने नाबालिग लड़की की मां से मुलाकात की है. परिजनों को उन्होंने पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया. मोर्चा द्वारा आरोपी के खिलाफ कुंडली थाने में भी शिकायत दी है.