दूध लेकर लौट रहे युवक पर चाकू से गंभीर वार, हालत अत्यधिक नाजुक👇🏻👇🏻👇🏻

 

दूध लेकर लौट रहे एक युवक पर तीन युवकों द्वारा चाकू मारने का आरोप । जिससे उसकी हालत नाजुक बनी हुई है । वहां की स्थानीय पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है ।

Man arrested after injuring 10 with knife on Tokyo train - The Hindu

बिहार के जिला बेगूसराय निवासी सतन साहनी ने बताया है कि 29 अगस्त को उसका बेटा मुकेश महाराणा प्रताप चौक से दूर लेकर घर लौट रहा था । तभी आरोपी शुभम उफ गंजा निवासी अशोक कॉलोनी घोयला । वह शुक्ला ने उसके साथ गाली-गलौज की और चाकू मारकर उसे घायल कर दिया । उन्हें मुकेश गली में लहूलुहान अवस्था में मिला । वह उसे मेडिकल कॉलेज लेकर गए । जहां से डॉक्टरों ने उसे पीजीआई रेफर कर दिया । उसके बेटे की हालत नाजुक बनी हुई है। सिटी थाना प्रभारी संदीप ने मामला दर्ज कर लिया है ।

Leave a Reply