Hello Mini Webseries : एमएक्स प्लेयर (Mx Player) पर हेलो मिनी (Hello mini) वेबसीरीज ने लोगों के दिलों पर अपनी जगह बना ली है. बॉबी देओल स्टारर हालिया रिलीज webseries बहुत पसंद किया गया था, बहुत समय तक ये सीरीज चर्चा में रही, अब इस सीरीज ने भी लोगो को दिलों में जगह बना ली है. इसका क्रेज लोगो के सर पर चढ़ गया है. इसकी कहानी आपके रोंगटे खड़े कर देगी.
आश्रम के बाद फैंस को आई पसंद ये वेबसीरीज
आश्रम के बाद यह वेबसरीज लोगों को बहुत पसंद आई है. इस सीरीज में ऐसे सीन्स की भरमार है, इसको देखने के बाद आश्रम को भूल पाना मुमकिन है. एमएक्स प्लेयर पर ये वेबसरीज़ आप बिल्कुल फ्री देख सकते है. एमएक्स प्लेयर में ये वेबसीरीज ट्रेडिंग लिस्ट में शामिल हो गई है.
इसे भी पढ़ें: Mobile se Naap sakenge Jameen: अब नहीं किसी पटवारी की जरूरत, किसान नाप पाएंगे खुद की जमीन, जानिए कैसे
शर्मनाक सीन्स है
Hello mini वेब सीरीज के सीन्स इतने बोल्ड और शर्मनाक है, कि लोग देखकर हैरान हो जाएंगे. इसने आश्रम जैसे सीरीज को भी पीछे छोड़ दिया है. 18+ उम्र के लोग इस सीरीज को आराम से एमएक्स प्लेयर पर देख सकते है. इस सीरीज को 18+ रेटिंग मिली है.