हरियाणा: हरियाणा को देश के कोने-कोने से जोड़ने के लिए हरियाणा सरकार और केंद्र सरकार एक सूत्र में बांधने की कोशिश कर रही है. प्रदेश को देश के कोने-कोने से मेट्रो रेल एक्सप्रेस-वे-हाईवे से जोड़ा जा रहा है. इसी कड़ी में अब देश की राजधानी दिल्ली से राजस्थान के अलवर को सीधा जोड़ने के लिए केंद्र सरकार जल्दी ही रेल योजना की शुरुआत करने वाला है.
रैपिड रेल कॉरिडोर योजना के तहत जल्दी ही जुड़ेंगे हरियाणा के शहर:
रैपिड रेल कॉरिडोर योजना के तहत हरियाणा के शहर जल्द ही जोड़ने वाले हैं. आपको बता दें कि इसके लिए प्रथम चरण का काम शुरू हो चुका है. प्रशासन दिल्ली से पानीपत और दिल्ली से अलवर रेल कार्ड बनाने की योजना जल्दी शुरू करने वाली है. इस आरआरटीएस(RRTS) प्रोजेक्ट के लिए भी प्रथम चरण का काम शुरू कर दिया गया है. दिल्ली-अलवर के बीच RRTS की लंबाई 106 किलोमीटर रखी जाएगी. इसके साथ ही, दिल्ली-पानीपत रेल कॉरिडोर की लंबाई 103.2 किलोमीटर रखी जाएगी.
2 साल के बाद मिली इस प्रोजेक्ट को मंजूरी:
केंद्र सरकार की तरफ से इस आरआरटीएस प्रोजेक्ट की मंजूरी के लिए पिछले 2 सालों से इंतजार कर रहा था. हालांकि, अब जाकर इसे मंजूरी मिल गई है और यह रेल कॉरिडोर 3 राज्यों से होकर गुजरेगा, जिनमें दिल्ली, हरियाणा और राजस्थान शामिल है.
दिल्ली-अलवर का सफर तय होगा 70 मिनट में:
रेलवे कॉरिडोर के बनने के बाद दिल्ली से अलवर का सफर काफी कम समय में तय हो पाएगा. सफर मात्र 70 मिनटों का रह जाएगा यानी आप दिल्ली से अलवर का सफर 70 मिनट में तय कर लेंगे. ट्रांसपोर्ट निगम के अधिकारी के मुताबिक दिल्ली, गुरुग्राम, एसएनबी (शाहजहांपुर-नीमराणा-बहरोड) प्रोजेक्ट की डीपीआर को हरियाणा और राजस्थान सरकार के द्वारा मंजूरी मिल गई है.
इसे भी पढ़ें: IND VS ENG: युजवेंद्र चहल ने रचा अपने बल्लेबाजी से इतिहास, तोड़ा 32 साल पुराना रिकॉर्ड, सीरीज जीत के लिए 247 रनों की है जरूरत
रेलवे रूट में बनेंगे 16 स्टेशन:
सूत्रों के मुताबिक इस रूट पर कुल 16 स्टेशन बनाए जाएंगे. सराय काले खां,जोरबाग, मुनिरका, एयरो-सिटी, उद्योग विहार, सेक्टर 17, राजीव चौक, खेड़की, धौला, मानेसर, पंचगांव, बिलासपुर चौक, धारूहेड़ा, एमबीआईआर, रेवाड़ी,बावल और एसएनबी में ये 16 स्टेशन बनाए जाएंगे.
इन 16 स्टेशन में से 7 स्टेशन (उद्योग विहार, सेक्टर 17, राजीव चौक खेड़की धौला, मानेसर, पंचगांव, बिलासपुर चौक) गुरुग्राम में बनाए जाएंगे, जबकि बाकी 5 स्टेशन एलिवेटेड बनाए जाएंगे.