बंद पड़ी राइस मिल को बिजली विभाग ने थमाया 90 करोड का बिल

सिरसा | आपने पिछले कुछ महीनों से बिजली विभाग की तकनीकी खराबी के कारण गड़बड़ियों के किस्से तो सुने ही होंगे. आज हम बात कर रहे हैं हरियाणा के सिरसा जिले की राइस मिल जो लोकडाउन के चलते बंद थी. सिरसा जिले के कलांवली इलाके में एक राइस मिल को बिजली विभाग ने 90 करोड़ से ज्यादा का बिल दे दिया गया है. आश्चर्य की बात तो यह है कि लॉकडाउन में यह मिल बंद थी, तो इतना बिल आने का तो कोई मतलब ही नहीं है.

Janta TV Haryana News :

इतना भारी भरकम बिल देखकर मिल के संचालक के होश उड़ गए. उन्होंने बताया है कि यहां पर आमतौर पर 5-6 लाख का ही का बिल आता है. लेकिन अब की बार 90.137 करोड़ का बिल भेजा गया है.

See also  अब होगा किसानों को मुनाफा 1 अप्रैल से प्रदेश में 410 मंडियों में गेहूं की खरीद शुरू डिप्टी सीएम ने दी जानकारी

आपको बता दें कि यह मामला सिरसा के कलांवली इलाके में चलने वाली गणेश राइस मिल से सामने आया है. बिजली विभाग ने इस राइस मिल के संचालक को तकनीकी खराबी के कारण 90.137 करोड़ का बिल भेज दिया था. इस बारे राइस मिल के संचालक ने समाचार एजेंसी एएनआई (ANI) को बताया कि इतना भारी-भरकम बिल आज से पहले कभी नहीं आया है. उन्होंने बताया है कि मिल में बिजली की ज्यादा खपत नहीं होती है, आमतौर पर बिजली की खपत के अनुसार 5-6 लाख का ही बिल आता है. उन्होंने कहा है कि यह बिल तो तब आता है जब मिल चलती रहती है, हैरान करने की बात तो यह है कि लॉकडाउन में यह मिल बंद थी तो इतना ज्यादा बेल का तो कोई मतलब ही नहीं है. कोरोना महामारी की वजह से लोग डाउन में काम धंधा बंद था, इसी कारण से मेल भी बंद थी. यह बिल तो समझ से परे है.

See also  Anganwadi Vacancy 2023: आंगनवाड़ी में निकली विभिन्न पदों पर बंपर भर्ती, 8वी पास करे आवेदन

इस गड़बड़ी को किया जाएगा जल्दी ठीक:

राइस मील को 90 करोड़ से ज्यादा का बिल भेजे के बाद बिजली विभाग में हड़कंप मच गया था. बिजली विभाग ने इस भारी-भरकम बिल की जांच कराई तो पता चला कि यह सॉफ्टवेयर की गड़बड़ी से राइस मिल को 90 करोड का बिल भेजा गया है. सब-डिवीजन ऑफिसर रवि कुमार ने एएनआई समाचार एजेंसी को बताया है कि राइस मिल के ऊपर यह बिल सॉफ्टवेयर में आई गड़बड़ी के कारण आया है. इस प्रकार की सभी गड़बड़ियों को जल्द ही ठीक किया जाएगा.

Leave a Reply