हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल एक विधायक की एक पेंशन को लेकर आमने-सामने हैं। केजरीवाल की खुफिया जानकारी पर मनोहर लाल के बयान पर आप पार्टी ने तंज कसा है। आप पार्टी ने ट्वीट कर कहा कि सीएम खट्टर जहां खुद पढ़ते हैं, उस स्कूल की हालत बद से बदतर होती जा रही है, तो अब बताओ किसकी बुद्धि अच्छी नहीं है. सीएम खट्टर ने जिस स्कूल में पढ़ाई की है, उस स्कूल का हाल देखें तो लगता है कि उनमें बुद्धि होगी. पार्टी ने स्कूल की खराब हालत की तस्वीरें भी ट्वीट कीं.
बता दें कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने हरियाणा के सीएम मनोहर लाल को ट्वीट कर हरियाणा को पंजाब में एक विधायक-एक पेंशन नियम लागू करने की सलाह दी थी। जिस पर सीएम ने कहा था कि केजरीवाल की बुद्धि ठीक नहीं है, वह 24 अप्रैल को पानीपत आएं और गुरबानी सुनें.
सीएम ने किया नवनिर्मित भवन का लोकार्पण
सीएम ने दो दिन पहले रोहतक के गांव भाली आनंदपुर में अपने बच्चों के स्कूल के नए भवन का उद्घाटन किया था. इसके साथ ही उन्होंने अपने फेसबुक वॉल पर स्कूल की यादों में जिक्र किया था। सीएम ने इसी स्कूल में 6वीं से 10वीं तक पढ़ाई की थी।