राजस्थान से 17 किलो सोना लूटकर भागे आरोपियों को हिसार में पकड़ा, देखिए पूरी घटना लाइव

राजस्थान | चूरू से 17 किलो सोना (करीबन 9 करोड रुपए), 8 लाख की नगदी लूट की बड़ी वारदात को अंजाम देकर दो युवक फरार हो गए थे. फरार हुए दोनों युवकों को जिला हिसार पुलिस और राजस्थान पुलिस ने शाम 7:30 बजे के करीब महज 4 घंटे मे सुरेवाला चौक पर दोनों को पकड़ लिया गया. बदमाशों के पास से 17 किलो का सोना और 8 लाख 92 हजार की नगदी के साथ तीन पिस्तौल बरामद हुई है.

Rajasthan Sona Loot News In Hindi Today

बदमाशों को पकड़ने के लिए हिसार पुलिस ने अहम भूमिका निभाई है. पुलिस ने सुरेवाला चौक पर नाका लगाकर बदमाशों को रोक लिया. लेकिन वह एक लिंक रोड की तरफ आगे बढ़ गए. वह लिंक रोड उन्हें आगे बंद मिला, वहां चारदिवारी थी. जिसके चलते लूट करने वाले बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़ गए. मामले में चूरू की पुलिस अधीक्षक नारायण टोकस ने जानकारी देते हुए बताया है कि की सोमवार दोपहर 3:00 बजे चूरू के मणपुरम गोल्ड रीजेशी में चार लुटेरों ने हथियारों के बल पर 17 किलो का सोना 8 लाख 92000 की नगदी लूट ले गए. लूट की सूचना मिलते ही राजस्थान पुलिस ने रेड अलर्ट जारी कर दिया और राजस्थान पुलिस ने चूरू से लगते हरियाणा के भिवानी हिसार जिले की पुलिस को सतर्क कर दिया. लोकेशन के आधार पर पुलिस लुटेरों के पीछे पड़ी हुई थी. पुलिस द्वारा लगातार ट्रेस करने पर बदमाशों की लोकेशन हरियाणा के हिसार जिले में मिली.

इसके बाद डीआईजी एसपी बलवान सिंह राणा ने हिसार पुलिस को नाके पर चेकिंग का आदेश दे दिया. वही सीआईए 1, सीआईए 2 तथा एसटीएफ ने मिलकर इन लुटेरों का पीछा किया. पुलिस की सूचना के आधार पर सुरेवाला चौक पर कड़ी नाकाबंदी की हुई थी राजस्थान पुलिस और हिसार पुलिस उनके पीछे लगी हुई थी. उन्हें कुछ देर बाद दबोच लिया गया. परंतु दो बदमाश मौके का फायदा उठा कर वहां से फरार हो गए. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस ने आरोपी मुजफ्फर नगर निवासी शाबाद और पंजाब निवासी अनीश को इस मामले में गिरफ्तार कर लिया है. बल्कि दो अन्य आरोपी भागने में सफल हो गए.

Rajasthan Sona Loot News In Hindi Today

आधुनिक तकनीकी से आरोपी पकड़े:

राजस्थान पुलिस और जिला पुलिस चूरू ने फरार हुए आरोपियों को 6 घंटे में गिरफ्तार कर लिया है. यह संभव हुआ है साइबर सेल की मदद और मणपुरम गोल्ड की आधुनिक तकनीकों के जरिए. आधुनिक तकनीकों के जरिए. सोने की अधिक मात्रा बनने के कारण उनको ट्रेस किया जाता रहा. जिससे राजस्थान पुलिस उनको ट्रेस करते करते हिसार के उकलाना में पहुंच कर आरोपियों को दबोच लिया है.

हिसार पुलिस का किया धन्यवाद:

चूरू एसपी नारायण ने बदमाशों को पकड़ने में हिसार पुलिस का भी धन्यवाद किया. घटना घटने के कुछ घंटों में बदमाशों को पकड़ना बहुत बड़ी सफलता है. हिसार पुलिस का बड़ा सहयोग रहा.

Leave a Reply