18 माह का प्रोजेक्ट 7 साल में भी नहीं हो पाया पूरा , दुष्यंत चौटाला द्वारा अधिकारियों को चार्जशीट करने का आदेश👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻

 

हरियाणा प्रदेश के डिप्टी सीएम श्री दुष्यंत चौटाला ने 7 साल से पंचकूला का एक प्रोजेक्ट लटकाने के मामले में एचएसआईआईडीसी के सभी जिम्मेदार अधिकारियों को चार्जशीट करने का आदेश दिया है । और उन्होंने साथ ही ठेका लेने वाली सभी कंपनियों के खिलाफ भी कड़ी कार्यवाही करने के आदेश प्रदान किए हैं । दुष्यंत चौटाला ने शुक्रवार को एचएसआईआईडीसी के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में डिप्टी सीएम ने प्रोजेक्ट में हो रही देरी पर उन्होंने अपनी नाराजगी को जताया है।

 

 

 

 

 

 

All about Haryana's kingmaker Dushyant Chautala | Deccan Herald

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

आपको बता दें , कि डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने सेक्टर 1 में स्थित लोक निर्माण विश्राम गृह में एचएसआईआईडीसी के प्रदेश में 10 करोड़ की लागत में चल रहे 14 प्रोजेक्ट की समीक्षा की है । आपको बता दें , कि दुष्यंत चौटाला ने ना केवल प्रोजेक्ट की निगरानी करने वाले अधिकारियों से देरी का कारण पूछा । बल्कि साथ साथ निर्माण करने वाली कंपनियों को भी तलब किया ।

 

 

पंचकूला के बरवाला में ‘मैसर्स ब्रिज गोपाल कंस्ट्रक्शन कंपनी प्राइवेट लिमिटेड’ द्वारा चल रहे रोड प्रोजेक्ट का स्टेट्स जाना तो पता चला कि निर्माण कार्य 5 सितंबर 2014 से चल रहा है। 154 करोड़ रुपये से अधिक लागत के प्रोजेक्ट को 18 माह में पूरा करना था लेकिन 7 साल बाद भी मात्र 68 प्रतिशत कार्य ही हो पाया है।

 

 

 

कार्य में देरी के संबंध में संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर डिप्टी सीएम ने संबंधित अधिकारियों को चार्जशीट करने का आदेश दिया। उन्होंने ठेका लेने वाली कंपनी के न पहुंचने पर भी नाराजगी जताई और देरी के लिए लिखित में कारण बताने को कहा। दुष्यंत ने सोनीपत के नाथुपर औद्योगिक क्षेत्र में छह महीने की समयसीमा वाले सड़क व वाटर-ड्रेनेज प्रोजेक्ट में तीन साल की देरी का कारण पूछा। उन्होंने कहा कि यदि कंपनियां समय पर प्रोजेक्टों को पूरा नहीं कर पा रहीं हैं तो उन निर्माण कंपनियों पर जुर्माना लगाया जाए। साथ ही ठेकेदारों को समय पर भुगतान देने संबंधी आदेश भी दिया।

Leave a Reply