Team India : शानदार परफॉर्मेंस के बावजूद इस खिलाड़ी के साथ हुआ ‘अन्याय’, भारतीय सेलेक्टर्स ने नहीं किया रहम!

Team India : Vijay Hazare Trophy में ऋषि धवन ने चैंपियन की तरह प्रदर्शन किया था लेकिन इसके बावजूद भारतीय चयनकर्ताओं ने उन्हें नजरअंदाज कर दिया।

Team India

Team India: वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज के लिए बीसीसीआई ने 26 जनवरी को टीम इंडिया की टीम का ऐलान किया, लेकिन सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि इस लिस्ट में एक है. ऐसे खिलाड़ी का चयन नहीं हुआ।

ऋषि धवन के साथ किया अन्याय!

ऑलराउंडर ऋषि धवन ने हाल ही में विजय हजारे ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया था लेकिन इसके बावजूद भारतीय चयनकर्ताओं ने उन्हें सीमित ओवरों की सीरीज में मौका नहीं दिया।

हिमाचल बना चैंपियन

ऋषि धवन ने विजय हजारे ट्रॉफी 2020-21 में धमाल मचाया और टीम को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई। इस दौरान उन्होंने 8 मैचों में 458 रन और 17 विकेट लिए हैं। वहीं इस ऑलराउंडर ने 2018-19 सीजन में रणजी ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं.

टीम इंडिया के लिए खेल चुके हैं ऋषि

हिमाचल प्रदेश के ऑलराउंडर ऋषि धवन ने टीम इंडिया के लिए सिर्फ 4 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं, जिसमें 3 वनडे और एक टी20 शामिल है। उन्होंने आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच 18 जून 2016 को जिम्बाब्वे के खिलाफ खेला था जो एक टी20 मैच था।

सेलेक्टर्स पर भड़के फैंस

ऋषि धवन को टीम इंडिया में शामिल नहीं करने को लेकर चयनकर्ताओं पर क्रिकेट फैंस का गुस्सा फूट पड़ा है. कई लोगों का मानना है कि दीपक हुड्डा और वेंकटेश अय्यर पर ऋषि को तरजीह दी जा सकती थी।

भारतीय वनडे टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शिखर धवन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा और अवेश खान।

भारतीय टी20 टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल और अवेश खान।

भारत-वेस्टइंडीज लिमिटेड ओवर सीरीज

पहला वनडे – 6 फरवरी 2022 (अहमदाबाद)
दूसरा वनडे – 9 फरवरी 2022 (अहमदाबाद)
तीसरा वनडे – 11 फरवरी 2022 (अहमदाबाद)

पहला टी20 – 16 फरवरी 2022 (कोलकाता)
दूसरा टी20 – 18 फरवरी 2022 (कोलकाता)
तीसरा टी20 – 20 फरवरी 2022 (कोलकाता)

Leave a Reply