कोरोना वैक्सीन को लेकर हरियाणा के शिक्षक अभी गम्भीर नहीं है। पूरे हरियाणा में अभी तक महज 28% अध्यापकों ने कोरोना की दोनों डोज लगवाई हैं।
रोहतक का आंकड़ा निराशाजनक
वहीं मुख्यालय की रिपोर्ट के रोहतक के आंकड़ों के बाद अब रोहतक का शिक्षा विभाग हरकत में आ गया है। रोहतक में कुल 29% शिक्षकों ने ही वैक्सीन लगवाई है।
स्कूलों में लगेगी तीन दिन वैक्सीन
रोहतक की ऐसी रिपोर्ट आने के बाद अब शिक्षा विभाग ने तीन दिन जिले के स्कूलों में वैक्सीन कैंप लगाने का निर्णय लिया है। 13 से 15 सितम्बर तक ये मुहिम चलाई जाएगी तथा इसमें सभी शिक्षकों को वैक्सीन लगाई जाएगी। विभाग का लक्ष्य महीने के अंत तक सभी शिक्षकों को वैक्सीन लगवाने का है।