TATA Motors : अब पेट्रोल पर खर्च नहीं होगा बहुत पैसा, टाटा ने लॉन्च की कम कीमत में सीएनजी कारें

TATA Motors CNG New Car | ने भारत में अपनी दो पॉपुलर कारों Tiago और Tigor के CNG वेरिएंट लॉन्च कर दिए हैं. नई कारों के साथ कंपनी Maruti Suzuki को टक्कर देगी.

TATA Motors CNG New Car: टाटा मोटर्स ने भारत में ग्राहकों की पसंदीदा कारों Tiago और Tigor के CNG वेरिएंट लॉन्च कर दिए हैं. इनमें Tata Tiago iCNG की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 6.10 लाख रुपये है, जो टॉप मॉडल की 7.53 लाख रुपये तक जाती है. Tata Tigor iCNG की एक्स-शोरूम कीमत 7.70 लाख से शुरू होकर 8.30 लाख तक जाती है. Tata Tiago iCNG को चार वेरिएंट्स- XE, XM, XT और XZ+ में पेश किया गया है, जबकि Tigor iCNG को केवल XZ और XZ+ में लॉन्च किया गया है।

इनका वजन स्टैंडर्ड मॉडल से 100 किलो ज्यादा है

टाटा मोटर्स ने दोनों नई कारों में आईसीएनजी तकनीक दी है और इनका वजन स्टैंडर्ड मॉडल से 100 किलो ज्यादा होगा। ग्राउंड क्लीयरेंस के मामले में दोनों कारें बेहतर हैं और इनमें क्रमश: 168 एमएम और 165 एमएम का ग्राउंड क्लियरेंस दिया गया है. कंपनी ने इन दोनों कारों में कई नए फीचर्स समेत ढेर सारे फीचर्स दिए हैं। इनमें रेन सेंसिंग वाइपर, ऑटोमैटिक हेडलैंप, प्रीमियम ब्लैक और बेज इंटीरियर और डुअल-कलर रूफ शामिल हैं। ये सभी नए फीचर्स Tigor iCNG के XZ Plus मॉडल में उपलब्ध होंगे। Tiago iCNG के सभी फीचर्स मौजूदा मॉडल जैसे ही हैं.

आधुनिक नोजल दिया गया है जिससे CNG तेजी से भरती है

टाटा मोटर्स के पैसेंजर व्हीकल बिजनेस हेड शैलेश चंद्रा ने कहा, “बढ़ती ईंधन की कीमतों और ग्रीन यातायात के बढ़ते चलन ने मार्केट में CNG वाहनों की मांग बढ़ा दी है. हालांकि अब तक इनके विकल्प काफी कम थे, लेकिन इस मांग को पूरा करने के लिए ग्राहकों को टाटा टिगोर और टिआगो CNG का विकल्प उपलब्ध कराया गया है.” इन दोनों कारों को आधुनिक नोजल दिया गया है जिससे CNG तेजी से भरती है और इस दौरान कार का इंजन अपने आप बंद हो जाता है जिससे रीफ्यूलिंग के दौरान ये सुरक्षित बनी रहती है.

Leave a Reply