49 वर्ष की आयु से ही ले रहा था बुढ़ापा पेंशन, अब हुआ खुलासा, मामला दर्ज

अंबाला| गांव दादूपुर पूर्व महिला सरपंच के पति के द्वारा फर्जी दस्तावेजों के आधार पर 49 साल की ही उम्र में बुढ़ापा पेंशन लगवाने का मामला सामने आया है. जिले की पुलिस ने पूर्व महिला सरपंच के पति सिंग राम के ऊपर धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया है और इसकी जांच कर रही है.

Ambala News Today Live In Hindi

गांव के ही एक युवक ने इन सब बातों की जानकारी पुलिस को दी. उस युवक का नाम विनोद कुमार है वह उसी गांव का निवासी है. विनोद कुमार ने बताया कि सिंग राम ने अपने फर्जी दस्तावेजों के चलते कम आयु में ही बुढ़ापा पेंसिल बनवा ली थी. वह अपने फर्जी दस्तावेजों के चलते 7 साल तक बुढ़ापा पेंशन का लाभ लेते रहा है. ढाई महीने की कोशिश के बाद पुलिस को यह पूरा मामला समझ में आया और विनोद की दी हुई शिकायत की जांच कर पूर्व महिला सरपंच के पति के ऊपर केस दर्ज कर दिया गया है.

Narnaul Mahendragarh News Today Live In Hindi

शिकायतकर्ता विनोद कुमार ने कहा की आरोपी की पत्नी करीब 20 साल से गांव के सरपंच पद पर थी. 2014 में सिंह राम की आयु उनके स्कूल के दस्तावेजों से 49 साल थी. वह 2014 में बुढ़ापा पेंशन का लाभ नहीं ले सकता था. लेकिन उसने फर्जी दस्तावेज बनवा के विभाग को गुमराह करके बुढ़ापा पेंशन बनवा ली थी. आरोपी बुढ़ापा पेंशन का लाभ अब तक लेता रहा है. 2014 में उन्होंने अपनी आयु को 61 वर्ष दर्शाया था, परंतु उसकी आयु सही मायने में 49 साल थी. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है, जल्द ही उसको गिरफ्तार किया जाएगा.

Leave a Reply