TA Army Bharti 2022: आर्मी में भर्ती होने का सुनहरा मौका, इस लिंक से करें आवेदन

TA Army Bharti 2022 | अगर आप इंडियन आर्मी में शामिल होना चाहते हैं तो आपके लिए बेहद ही अच्छा मौका है. दरअसल, इंडियन आर्मी में टेरिटोरियल आर्मी के लिए रैली भर्ती शुरू हो गई हैं. यह रैली भर्ती काफी राज्यों में युवाओं के लिए कराई जा रही है. इस भर्ती से जुड़ी तमाम जानकारी हम आपको यहां बता रहे हैं इसलिए से अंत तक जरूर पढ़ें और इसके बाद ही आवेदन करें.

टीए आर्मी भर्ती (TA Army Bharti 2022) Details:

टेरिटोरियल सेना रैली भर्ती 2022 के लिए सोल्जर जनरल ड्यूटी, सोल्जर टेक्निकल, सोल्जर क्लर्क, सोल्जर नर्सिंग असिस्टेंट और सोल्जर ट्रेड्समैन और अन्य पदों पर भर्ती की जाएगी. इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने होंगे. यानी इच्छुक व योग्य उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. टेरिटोरियल आर्मी भर्ती की परीक्षा साल में दो बार कराई जाती है.

Read Also: दिसंबर से शुरू होगी गुरुग्राम-दौसा के बीच आवाजाही, सिर्फ 2 घंटे में 250 km का सफर होगा पूरा

Age Limit TA Army Bharti 2022 (TA आर्मी भर्ती):

  • न्यूनतम आयु- 18 वर्ष
  • अधिकतम आयु- 42 वर्ष

टीए आर्मी भर्ती (TA Army Bharti 2022) Important Dates:

इस भर्ती के लिए 16 से 18 दिसंबर तक टीए आर्मी रैली भर्ती चलेगी. यह पूरे भारत के अभ्यर्थियों के लिए है.

TA Army Bharti 2022 (टीए आर्मी भर्ती चयन प्रक्रिया) Selection Process:

इस भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया 5 हिस्सों में होती है-

  • दस्तावेज़ की जाँच
  • शारीरिक स्वास्थ्य परीक्षण
  • शारीरिक मापन परीक्षण
  • चिकित्सक परीक्षण
  • लिखित परीक्षा

Important Documents टीए आर्मी भर्ती (TA Army Bharti 2022) :

भर्ती में आवेदन करने से पहले अपने सारे डाक्यूमेंट्स को कंप्लीट करने जरूरी होते हैं. अक्सर इच्छुक उम्मीदवार दस्तावेज कंप्लीट ना होने पर इंडियन आर्मी में ज्वाइन नहीं हो पाते हैं.

भर्ती के लिए आवेदन करने से पहले इन डाक्यूमेंट्स को जरूर अपने पास रखें-

  • कक्षा 10वी की मार्कशीट जिस पर अभ्यार्थी की जन्म तिथि अंकित होनी चाहिए.
  • राज्य सरकार का जाति प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • ग्राम प्रधान/ स्कूल द्वारा जारी किया गया चरित्र प्रमाण पत्र
  • 10वी और 12 वी की मार्कशीट(साइंस के साथ)
  • उम्मीदवार के 20 से 30  नए पासपोर्ट साइज फोटो
  • आधार कार्ड
  • पहचान पत्र
  • NCC सर्टिफिकेट अगर है तो

ध्यान रहे की इन सभी दस्तावेजों की कॉपी कराके आपको अधिकारियों से प्रमाणित करवानी होगी.

TA Bharti (टीए आर्मी भर्ती 2022) से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें यहाँ:

  • Directorate General of Territorial Army​- General Staff Branch, IHQ of MoD (Army), A Block 4th Floor, Defence Office ComplexKG Marg New Delhi-01http://www.jointerritorialarmy.gov.in​ Call on Queries Related to:-Territorial Army Officer, Tele: 011-21411121
  • Territorial Army Group Headquarters
    Southern Command, Pune-411001
    Tele : 020-26880231
  • Territorial Army Group Headquarters
    Eastern Command, Fort William, Kolkata-21
  • Territorial Army Group Headquarters
    Western Command, Building No 750
    Sector 8B, Chandigarh-160018. (UT)
    Tele : 0172-2587098
  • Territorial Army Group Headquarters
    Central Command, Lucknow-02
    Tele : 0522-2482278
  • Territorial Army Group Headquarters
    Northern Command, Udhampur

Official Website- Click Here

Join Telegram